ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को किया जागरूक, दिलाई शपथ

अनिल उपाध्याय   खातेगांव 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इसके लिए खातेगांव के शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम हुआ।

- Install Android App -

विश्व मच्छर दिवस पर शासकीय व अन्य विद्यालयों में मलेरिया विभाग द्वारा डेगु, मलेरिया, चिकनगुनिया) जैसी बीमारियो के नियंत्रण के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है। विश्व मच्छर दिवस पर खातेगांव भी शपत्र दिलाकी गयी। अस्पताल में आने वाले मरीजो की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल, डॉ रामपाल सुनवानिया ,राजेंद्र चौहान मलेरिया निरीक्षक सुमेरसिंह राठौड संदीप मेहता ,संतोष खोजा आदि मौजूद रहे।

विश्व मच्छर दिवस पर मलेरिया निरोधक सुमेरसिंह राठौर द्वारा कन्या स्कूल खातेगांव मे भी जाकर स्कूली बच्चो को डंगु, मलेरिया बीमारी के बारे मे जागरूक हेतु विस्तृत चर्चा की गयी एवं बचाव के उपाय बताए गये व शायद भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल ने बताया कि अब स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनके मुताबिक, घरों में साफ-सफाई रखने और पानी न ठहरने देने से ही मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए बच्चों को भी इस ओर प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों को अपने-अपने घरों में एक रविवार को ड्राइ-डे के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस दिन अपने घर में स्थित कूलरों को साफ करना चाहिए और उन्हें सुखाना चाहिए। इकसे अतिरिक्त, छत पर पड़े कबाड़, उसमें एकत्रित हुए बारिश के पानी को भी हटा कर साफ-सफाई करनी चाहिए।