मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में आज दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होगी। यहां एक महिला रेसलर के बयान होना है। बता दें कि ब्रज भूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस मामले में एक महिला पहलवान की आज गवाही होगी।
विनेश ने लगाए पुलिस पर सुरक्षा हटाने के आरोप
इससे पहले गुरुवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पुलिस पर महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने के आरोप लगाए। विनेश ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि “दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने वाली हैं।” इस पोस्ट में उन्होंने नेशनल और दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस को टैग किया था।
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। – विनेश फोगाट*
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
दिल्ली कौर्ट मे महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिसमें तीन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने की बात कही गई। इस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा था।
दिल्ली पुलिस किया स्पष्ट सुरक्षा वापिस नही ली
मामले की गम्भीरता और लगे आरोप का खण्डन करते हुये डीसीपी नई दिल्ली ने एक्स पर पोस्ट की। जिसमें कहा, “पहलवानों को दी गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। भविष्य में हरियाणा पुलिस से जिम्मेदारी लेने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति आमतौर पर वहीं रहते हैं।”