मध्यप्रदेश मे भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर भोपाल मे 2 दिन से हो रही तेज बारिश, प्रदेश के सभी जिलों मे नदी नाले उफान पर
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में मानसून सिस्टम एक्टिव होने के कारण दो दिन से कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है।
भोपाल में शनिवार रात से आसमान से आफत वाला पानी बरस रहा है। इंदौर में भी बारिश से हाल बेहाल हैं।तेज बारिश के कारण एक बार फिर प्रदेश के कई डैमों के गेट खोले गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी अत्याधिक भारी बारिश और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आज 31 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
MP के इन जिलों में आज रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में रेड अलर्ट जारी किया है इन जिलों में अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
MP के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।लोगो को अलर्ट के मद्दे नजर सावधान रहने की आवश्यकता है।