ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

मनुष्य कभी भी जीव जंतु या पशु पक्षी या जानवर की योनी प्राप्त नहीं करता: आदरणीय नीलम दीदी जी

हरदा।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हरदा द्वारा आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेला तथा शिव महापुराण के पांचवें दिन आदरणीय राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी तपस्विनी कथा वाचक नीलम दीदी जी ने बताया यह कथा ही वास्तव में आत्मा की व्यथा है क्योंकि वह सत्य से अनभिज्ञ हो चुका है कभी भी कोई भी मनुष्य आत्मा कोई भी जीव जंतु या जानवर या पशु पक्षी की योनि प्राप्त नहीं करता जिस प्रकार एक आम का बीज से आम का ही फल मिलता है उसी प्रकार हम मनुष्य आत्मा रूपी बीज जिसमें मनुष्य के संस्कार भरे हैं।

- Install Android App -

वह हर जन्म में मनुष्य योनि में ही पुण्य और पाप का फल भोगता है हम मनुष्य आत्माएं जब पहली बार इस धरती पर आती हैं संपूर्ण सतों प्रधान तथा 16 कला संपूर्ण होती है परमात्मा द्वारा बनाए गए ऐसी सुंदर धरती पर हम अपना अपना पार्ट बजाते हैं जिसे स्वर्ण युग कहा जाता है पार्ट बजाते बजाते फिर हम 14 कला मे पहुंचने के कारण त्रेता युग में प्रवेश करते हैं उसके बाद द्वापर तथा अब हम कलयुग से भी आगे निकल चुके हैं कलयुग अभी बच्चा नहीं है बल्कि कलयुग थोड़ा ही बचा है हम घोर कलयुग में प्रवेश कर चुके हैं क्योंकि कलयुग के सभी संकेत अब अपने चरम सीमा पर है दीदी जी ने बताया अभी हम किस संकेत का इंतजार कर रहे हैं सीढ़ी के माध्यम से हम मनुष्य आत्माओं की 84 जन्मो की कहानी तथा भारत के उत्थान और पतन की कहानी समझाई तथा दीदी ने बताया कि नर्क और स्वर्ग दोनों का ही वर्णन हर धर्म मे अलग-अलग नाम से है परमात्मा इस धरती पर आये थे ।

इसलिए हर धर्म में इसका यादगार जरूर है आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्री प्रभु शंकर शुक्ल जी, डॉ राम दोगने, श्रीमती उषा गोयल,श्रीमती अदिति गुरु सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा शर्मा के अध्यक्ष, श्रीमती नीलम पटेल हरदा,उपस्थित रहे हरदा जिले की सभी सेवा केंद्र तथा उप सेवा केंद्र की सभी बहने, किरण बहन,भव्यता बहन,उषा बहन,भारती बहन, संगीता बहन , गायत्री बहन ,विनिमय बहन,ने मिलकर की शिव भगवान की 108 दीपकों से महाआरती की।