➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। 15 दिन बीत गए सड़क बनने को लेकिन ठेकेदार ने पुलिया नर्माण नहीं किया जिससे निकालने वाले नागरिक घायल हो रहे थे प्राथमिकता से खबर अखबार में लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सांकेतिक बैरिकेड लगाए।
यह है मामला
गांधी चौक से चतर खेड़ा मार्ग नगर पालिका के द्वारा सीमेंटेड सड़क बनाए गई लेकिन ठेकेदार की इतनी लापरवाही है कि जहां पुलिया डालना था वहां लगभग 15 दिन के बाद भी नहीं डाली दोनों तरफ सड़क बनाकर लगभग 4 फिट खाली पुलिया डालने के लिए छोड़ दी जिससे रात में अंधेरे मैं लोग गिरकर घायल हो रहे थे
एसडीएम को जानकारी देने के बाद लगाए बेरिकेट
हमारे संवाददाता के के यदुवंशी ने पुरी घटना की खबर को प्राथमिकता लगाने के बाद एसडीएम सरोज परिहार से चर्चा की उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाते हुए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि पुलिया यहां बनाई जाए या संकेत चिन्ह बनाकर रास्ते को रोका जाए उसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने यहां पर संकेत चिह्न लगवाए आपको बता दें कि यहां से15 दिन से प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं खबर के बाद ही बैरिकेड लगवाएं गए।
शहर में बदनामी हो रही थी नगर पालिका परिषद की
शहर में चर्चा का विषय है कि नगर पालिका प्रशासन और परिषद कितनी लापरवाह है। जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है हमने पहली बार ऐसी परिषद देखी है इस मार्ग से निकलने वाली समाज सेविका निर्मला ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन किसी की मौत का इंतजार कर रही है इतनी छोटी सी पुलिया को बड़ी घटना का इंतजार करवा रहे है इसे जल्दी बनाना चाहिए खबर के बाद ही प्रशासन हरकत में आया।
ये खबर भी देखे।
https://makdaiexpress24.com/dangerous-journey-on-seoni-malwa