ब्रेकिंग
CM mohan yadav: मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, मुख्यमंत्री निव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये जिले में चलाया गया विशेष अभियान,भिक्षा वृत्ति कराने पर 5 वर्ष क... सिवनी मालवा की सड़को पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शीतला माता को दी विदाई , नागरिकों ने पुष्प वर्... Abua Awas Yojana Waiting List 2024: अबुआ आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज PM-GKAY दशहरे पर धमाका: 92 kmpl माइलेज वाली नई Hero Splendor Plus Xtec बाइक, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे एमपी में 9 दिनों की छुट्टी: दशहरा और दीपावली के लिए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान MP Govt Holidays हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम नकवाडा एवं झाड़पा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन  मुश्किलों को अपनी , करके सरल, जागोरी किशोरियां, जागोरी – सारिका घारू हंडिया : रिद्धेस्वर घाट पर बनाया गया देवी जी की प्रतिमाओं के लिए विसर्जन कुंड

यूपी से प्रकाशित एक समाचार पत्र में मध्य प्रदेश के सिकलीकर गैंग के दो सदस्य मुठभेड में गिरफ्तार ,सिकलीकर सिक्ख समाज में आक्रोश , एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा! समाचार पत्र पर कार्रवाई की मांग की

अनिल उपाध्याय   खातेगांव 

यूपी से प्रकाशित एक समाचार पत्र में मध्य प्रदेश के सिकलीकर गैंग के दो सदस्य मुठभेड में गिरफ्तार हैडलाइन से प्रकाशित समाचार को लेकर मध्य प्रदेश सिकलीकर सिक्ख समाज ने घोर आपत्ति दर्ज की है।

शुक्रवार को सिकलीकर सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष देपालसिह बावरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज जन सर्व समाज के लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम महोदय को महामहिम राज्यपाल प्रधानमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के नाम ज्ञापन सोपकर संबंधित समाचार पत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Install Android App -

ज्ञापन में बताया गया है कि 24 अगस्त 2024 को यूपी से प्रकाशित एक समाचार पत्र मे जिसके नाम का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। मथुरा हेड लाईन से प्रकाशित समाचार में यह बात पढ़ने को मिली हे की मध्यप्रदेश सिकलीगर सिक्ख गैंग के दो आरोपियों को गोबिंद नगर थाने मथुरा में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया हे ।मध्यप्रदेश सिकलीगर सिक्ख समाज ने इस का विरोध करते हुए प्रेस मलिक एवं पत्रकार पर उचित कार्यवाही करनी की मांग है। बावरा का कहना है कि म.प्र. सिकलीगर सिक्ख समाज किसी प्रकार से कोई आपराधिक गतिविधि में नहीं रहती है और वह अपनी मेहनत मजदूरी व्यवसाय कार्य में ही वयस्त रहता है। ऐसे में समाज में एक दो लौग किसी अपराधिक गतिविधि में होना पाये जाते है।

तो उस पर पूरी समाज पर यह आरोप नहीं लगना चाहिये। क्योकि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई घटना कारित की जाती है तो उसके उपर कानूनी कार्यवाही करने का संविधान एवं कानून में प्रावधान है इसलिये पूरी समाज को इस तरह से किसी भी समाचार पत्र में इस तरह किसी भी पूरी समाज के बारे में इस तरह से छपाई नहीं करना चाहिये लेकिन जो व्यक्ति गुनाह करता है तो कानून उसके नियमानुसार जो भी सजा बनती है वह उसे दी गुणदोषो के आधार पर दी जाय। लेकिन पूरी समाज को गैंग का नाम नहीं दिया जाय,अखबार में प्रकाशित समाचार के बाद से ही समाज में भयंकर आक्रोश है।

इसी को लेकर सिकलीगर सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष देपालसिंह बावरा ,ग्राम पंचायत हतनोरी सरपंच सुनील सिंह बावरा ग्राम नानक नगर कालापाठा पटेल त्रिलोक सिंह बावरा नगर पंचायत सतवास के अध्यक्ष सतनाम सिंह बावरा गुरुद्वारा दशमेश दरबार नानक नगर कालापाठा ज्ञानी इकबाल सिंह बावरा समाज के वरिष्ठ साथी गण रूप सिंह पटवा मानसिंह पटवा चैन सिंह भाटिया मध्यप्रदेश सिकलीगर सिक्ख समाज समाज के सेकडो लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा है।