इंदौर 8 वी बार स्वच्छता सर्वेक्षण मे प्रथम केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई खुशी! हरदा मामले मे मंत्री विजयवर्गीय ने कहा करणी सेना प्रमुख और अधिकारियों में कम्युनिकेशन गेप
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर को मप्र मे स्वच्छता सर्वेक्षण मे 8 वी बार पुरुस्कृत किया जा रहा है। इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 8 शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की अलग अलग श्रेणियों में नई दिल्ली में 17 जुलाई को राष्ट्रीय सम्मान दिए जायेंगे। इसमें इंदौर ने एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का सिलसिला जारी रखा है। इस सम्मान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ख़ुशी जताई है।
शहर कि जनता सच्ची हकदार
मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री इंदौर विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की इस सफलता का पूरा श्रेय शहर की जनता को दिया है, उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये जनता का ही प्रयास है अपने शहर के प्रति लगाव है कि उनका शहर गन्दा नहीं होना चाहिए इसलिए इंदौर लगातार आठवी बार देश का सबसे साफ़ शहर बना है।इस पुरुस्कार की शहर की जनता ही सच्ची हकदार है।
अधिकारी देखते तो पर अनुसरण नहीं करते
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस श्रेय के हक़दार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और महापौर भी है जिस तरह से इन लोगों ने कचरा कलेक्शन से लेकर उसके निस्तारण की व्यवस्था की है वो शानदार है, उसे देखने देश की अलग अलग नगर निगमों के अधिकारी आते हैं लेकिन उसका अनुसरण अपने शहर में नहीं कर पाते।
इंदौर के लोग अपने शहर से बहुत प्यार करते है।
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के साफ रहने की एक और वजह बताते हुए कहा कि हमारा शहर इसलिए भी साफ़ रहता है कि क्योंकि ये जनभागीदारी का सरताज है, इंदौर के लोग अपने शहर से बहुत प्यार करते हैं।यह सबको सीखना चाहिये।
*हरदा पुलिस करणी सेना विवाद पर कहा
हरदा में पुलिस और करणी सेना के लोगों के बीच हुए विवाद के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मुझे इस घटना की पूरी जानकारी नहीं है, करणी सेना के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। मुझे लगता है बातचीत और करणी सेना अध्यक्ष और जिला अधिकारियो चर्चा करनी चाहिए। ऐसा लगता है दोनो के बीच कहीं न कहीं कम्युनिकेशन गेप रहा है।जो मामला इतना गम्भीर हुआ।