ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

ग्राम पंचोला में सैकड़ों एकड़ वन भूमि पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीण का आरोप हरदा के भाजपा नेता ने भी वन भूमि पर चार साल से कर रखा कब्जा दे रहा खोट पर!

हरदा। मंगलवार को जिला जनसुनवाई में आवेदक लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल धनगर निवासी ग्राम पचौला तहसील हंडिया ने जिला कलेक्टर को एक शिकायत आवेदन देते हुए । हरदा के भाजपा पार्षद पति पर फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर खोट पर देने का आरोप लगाया। जिला जनसुनवाई में की गई शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम पचौला मे फोरेस्ट की जमीन को मुन्नालाल धनगर पिता बाबूलान धनगर एवं शुभम पिता धन्नालाल निवासी खेडीपुरा हरदा द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। तथा उस खेती को  खोट दे रहे है। फारेस्ट तथा आबादी की जमीन बेच रहे है तथा वहा बिना अनुमती के रोड बना दिया है।

इधर इस शिकायत को संज्ञान लेकर मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने जब ग्राउंड रिपोर्ट देखी तो ग्रामीणों ने कहा कि ये बात सही है कि राजस्व विभाग की लगभग 30 एकड़ भूमि ओर फारेस्ट विभाग की लगभग 200 हेक्टेयर भूमि यहां फारेस्ट की थी। वर्तमान में कई लोगो के द्वारा वर्षों से उन सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है।

कुछ गरीब लोग भी अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है तो कुछ सम्पन्न लोग जो पहले से लाखो के आसामी है। उन्होंने भी वन भूमि राजस्व भूमि पर कब्जा कर रखा है।

लेकिन राजनीतिक दबाव और वन भूमि और राजस्व की मिलीभगत के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीण लक्ष्मीनारायण ने जनसुनवाई में की शिकायत।

- Install Android App -

4 से 5 साल से करते आ रहे शिकायत,अधिकारियों की मौन स्वीकृति

गांव के किसान लक्ष्मीनारायण का आरोप है कि भाजपा नेता मुन्ना लाल ने 30 एकड़ जमीन गांव में खरीदी थी।उसने उस भूमि से लगी हुई फारेस्ट की भूमि लगभग चार से पांच एकड़ पर कब्जा कर उसको खोट पर दे दी है। जनसुनवाई में शिकायत की अधिकारी भी आए लेकिन सिर्फ मौका मुहायना कर तारे मीनारें नहीं मिल रहे कहकर चले गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लक्ष्मीनारायण का आरोप है कि मेरे

पास मवेशी चराने के लिए कोई जगह नही है । में चाहता हूं कि गांव की आवारा मवेशीयो के लिए चरनोई भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए।

मेरे द्वारा विरोध करने पर मुन्ना लाल धनगर द्वारा मेरे साथ लडाई झगडा कर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है।किसान ने कहा कि मौके पर मनोज नाकेदार एवं संजु नाकेदार निवासी हंडिया जाँच करने गए थे।

इनके द्वारा पंचनामा भी बनाया गया लेकिन इनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।

शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे द्वारा पुर्व में भी आवेदन दिया गया था जिस पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाहीं नहीं हुई है। जिला कलेक्टर से किसान ने इस मामले की जांच कर फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की मांग की गई। इधर मन्नालाल धनगर के अनुसार शिकायत कर्ता झूठी शिकायत करने का आदि है। मेने 5 एकड़ जमीन 4 साल पहले पंचोला गांव में खरीदी है। फॉरेस्ट की जमीन पर मेरा किसी भी प्रकार का कोई कब्जा नहीं है। उक्त जमीन जिससे खरीदी उसने मुझे सीमांकन कराकर दिया है। जिसके कागज मेरे पास है।शिकायत कर्ता झूठी शिकायत कर गुमराह कर रहा है।