ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

Investment Tips : PPF और FD में नहीं रहा महंगाई को मात देने का दम, यहां करें निवेश, दिन-रात बढ़ेगा पैसा

Investment Tips : पैसा बचाना ही काफी नहीं है. अपनी बचत को किसी शानदार रिटर्न देने वाली जगह लगाना भी बहुत आवश्‍यक है. आपका पैसा किसी ऐसी स्‍कीम में निवेशित होना चाहिए, जो महंगाई दर से ज्‍यादा रिटर्न दे रही हो. जुलाई 2023 में रिटेल महंगाई दर उछलकर 7.43 फीसदी पर पहुंच गई. यह दर पीपीएफ (PPF) और बैंक एफडी (FD) से मिलने वाले रिटर्न से ज्‍यादा है. महंगाई को मात देने के लिए अब निवेशकों को दूसरे इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन पर भी ध्‍यान देना होगा.

Investment Tips

आज आप जितने रुपयों में कुछ खरीद हो, भविष्‍य में वही चीज खरीदने को आपको ज्‍यादा पैसे खर्चने होंगे. इसलिए हमें अपना पैसा भी ऐसी जगह लगाना चाहिए,जहां वह समय के साथ महंगाई दर से ज्‍यादा बढ़े. एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से 10 साल के बीच की एफडी पर आम ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.1 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं. एक्सिस बैंक आम ग्राहक को सात दिन से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी से 7.3 फीसदी तक ही ब्‍याज दे रहा है.

एचडीएफसी बैंक भी आम ग्राहक को अधिकतम 7.25 फीसदी ब्‍याज ही दे रहा है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में लगाए पैसे पर भी अभी 7.1 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस तरह ये महंगाई को मात देने में नाकाम हैं. आज हम आपको ऐसी ही छोटी बचत योजनाओं के बारे में बता रहे हैं,जो अब भी महंगाई को मात देने वाला रिटर्न निवेशकों को दे रही हैं.

- Install Android App -

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अभी निवेशकों को 8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है, जो जुलाई में रही रिटेल महंगाई दर से ज्‍यादा है.इस योजना में आप अपनी बिटिया के नाम खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) दूसरी ऐसी छोटी बचत योजना है, जिसमें महंगाई दर से ज्‍यादा रिटर्न फिलहाल मिल रहा है. एनएसई खाते में जमा पैसे पर 7.7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस योजना का लॉक-इन पीरियड पांच साल है.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम भी महंगाई को मात देने वाला रिटर्न इस समय दे रही है. इस योजना में लगाए पैसे पर निवेशकों को 7.4 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस योजना की मेच्‍योरिटी अवधि पांच साल है. इसमें आप अधिकतम नौ लाख रुपये लगा सकते हैं.

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एकमुश्‍त जमा योजना है. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है जो मौजूदा महंगाई दर से ज्‍यादा है. किसान‍ विकास पत्र स्‍कीम में आप न्‍यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अच्‍छी बात ये है कि इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं.

अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड को किसी ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहां आपको मोटा ब्‍याज मिले तो फिर आपके लिए सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) से बेहतर कुछ भी नहीं है. इस योजना में 60 साल से ऊपर के व्‍यक्ति ही निवेश कर सकते हैं और इसमें फिलहाल 8.2 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम में 30 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.