हरदा: ओम शांति भवन में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव” प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ओम शांति भवन मे जन्माष्टमी के पावन पर पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी के उषा बहन ने कहा आज के युग में श्री कृष्णा जी की जयंती मना लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनके द्वारा किए गए महान कर्मों के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता जीवने जी ने कहा कि आज मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य सुनकर उसे अपने जीवन में आत्मसर करना है । कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ल जी ने भी कहा श्री कृष्ण जयंती पर हम सबके लिए यही संदेश है की श्री कृष्ण जी के अंदर जो मूल्य और विशेषताएं हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए तथा गीता में वर्णित मनुष्य के अंदर छुपे हुए शत्रुओं का नाश करें तभी छोटी-मोटी बातों के लिए जो हर घर में महाभारत चल रहा है उसे समाप्त कर सकेंगे तभी श्री कृष्ण जयंती का पर्व सार्थक हो सकेगा।
कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर मनमोहक झांकी लगाई गई एवं नन्हे बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मोहन के मुख में बांसुरी राधा की मन की पुकार नित्य पर सभी भाई बहने झूम उठे। हरदा सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण दीदी ने अतिथियों का एवं सभी सेंटरों से आई हुई बहनों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बी के राजेश भाई जी ने किया।अंत में बी के रोशनी बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हरदा : हंडिया थाने में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कारागार को दुल्हन की तरह सजाया गया !