Jhabua News: उप स्वास्थ्य केंद्र ढोलियावाड में समस्याओं का लगा अंबार, सोलर पैनल खराब, भवन के सामने जल भराव!
दिनेश अखाड़िया, मकड़ाई समाचार : झाबुआ – ग्राम पंचायत ढोलियावाड विकासखंड राणापुर में उप स्वास्थ्य केंद्र ढोलियावाड की समस्या का तत्काल समाधान किया जाएं उक्त आशय की एक शिकायत ग्रामीणों ने गांव के सरपंच से की है। ग्रामीणों का कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र धोलागढ़ में सोलर पैनल लगाया गया था ।
वह भी मई 2023 को आंधी तूफान आने से टूट कर गिर जाने से खराब हो गया है। उसे ठीक करने तथा उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने बरसात के समय पानी भर जाता। वही और रविवार हॉट बाजार लगता है। बकरे एवं मुर्गी वाले यहां पर खड़े रहते हैं । जिससे कीचड़ होती है। जिसके कारण दुकानदारों ग्रामीणों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सरपंच से मांग की है कि उक्त स्थान पर मुरूम भरकर समतल करें ताकि गंजी एवं मच्छर रोकथाम हो जाए।