Jio ने बंद किया ये रिचार्ज, अब लेना होगा ये प्लान, जानिए 149 रिचार्ज प्लान के बारे में : जियो कंपनी ( Jio Company ) की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान ( Jio Recharge plan ) में बदलाव किये जाते रहे है एक बार फिर से जिओ की तरफ से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान ( prepaid recharge plan ) में बदलाव किये है और इस बदलाव के बाद कस्टमर को नया अपडेट प्लान दिया गया है जिसमे आपको काफी कुछ अलग मिलने वाला है। जिओ की तरफ से 119 रु के रिचार्ज प्लान ( Jio Recharge plan ) को हटा दिया गया है और इसकी जगह आप जिओ का 149 का प्लान ले सकते है आईये जानते है 119 के प्लान में क्या मिल रहा था और अब 149 के प्लान में आपको किया मिलेगा !
Jio 119 Recharge plan

जिओ की तरफ से 119 के प्लान ( Jio 119 Recharge plan ) को प्रोटफोलिओ से हटा दिया गया है इस प्लान में प्रीपेड कस्टमर को 14 दिन की वैधता के साथ 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कालिंग , 1500 SMS की सुविधा दी जाती थी लेकिन अब ये प्लान देश में किसी भी कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं होगा अब कस्टमर को 149 का प्लान लेना होगा जिसमे इंटरनेट डाटा 1GB प्रतिदिन और अन्य सुविधाएं मिलेगी आइये जानते है 149 के रिचार्ज प्लान ( Jio 149 Recharge plan ) के बारे में
Jio 149 रिचार्ज प्लान
अब मार्किट में जिओ की तरफ से 119 के प्लान की जगह पर 149 का रिचार्ज प्लान ( Jio 149 Recharge plan ) अपडेट कर दिया गया है इस प्लान में कस्टमर को 20 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1GB का इंटरनेट डाटा , 2000 SMS और साथ में जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड , जिओ टीवी फ्री मिलेगा लेकिन 5G यूजर के लिए इस प्लान में वेलकम ऑफर लागु नहीं है वेलकम ऑफर में 5G यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा दी जाती है
जिओ और एयरटेल का प्लान अब बराबर
जिओ की तरफ से 149 के प्लान ( Jio 149 Recharge plan ) के साथ अब एयरटेल का सस्ता प्लान 155 रु का है जिसमे एयरटेल कस्टमर को 24 दिन की वैधता के साथ 1GB इन इंटरनेट , अनलिमिटेड कालिंग और SMS की सुविधा देता है वही पर जिओ की तरफ से इस प्लान में 20 दिन की वैधता मिलती है और साथ में आपको रोजाना 1GB का इंटरनेट डाटा मिलता है !