ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Jio Prepaid Recharge Plan : 239 और 349 का धमाल प्लान, मिलेगा रोज 2.5 GB डेटा और फ्री ऐप सब्सक्रिप्शन

Jio Prepaid Recharge Plan : भारत की मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए कई किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को लाती रहती है। अगर आप इसके यूजर्स है और किसी प्लान को देख रहे हैं, जिसमें आपको इंटरनेट ज्यादा मिलें। तो ऐसे में आज हम आपके लिए दो प्लान लेकर आएं है 239 और 349 रुपए वाला। इनकी कीमत के हिसाब से इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी अपनी जगह सही है। चलिए आपको इनके बारे में डिटेल के साथ जानकारी देते हैं।

Jio 349 Prepaid Recharge Plan

जियो के 349 रुपये वाले प्लान में आप ग्राहकों को 30 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। जिसमें आपको हर रोज 2.5 जीबी का डाटा प्रदान मिलता है। आपको इसमें टोटल 75 GB का डेटा मिलता है यानी आपको इस प्लान में डाटा की चिंता खत्म करने की कोई टेंशन नहीं है। वहीं आपको इसमें अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग के साथ 100 एमएमएस की फ्री सुविधा मिलता है। जिसमें आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। जिसका आप फायदा उठा सकते है।

- Install Android App -

Jio 239 Prepaid Recharge Plan

Jio के इस 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आप ग्राहकों को कुल 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में आपको हर रोज 1.5GB का इंटरनेट डाटा मिलता है। यानी आप टोटल डेटा 42GB का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी प्रदान मिल रही है। यह 5G डेटा की सपोर्ट के साथ आता है। अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें आपको Jio TV, Jio Cinema और जियो cloud की सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त मिलता हैं।

वहीं अगर आप और ज्यादा वैलिडिटी या डेटा वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको ऐसे कई प्लान देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इससे पहले आपको कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इनकी कीमतें और इनकी मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानना होगा। तभी आप Jio के रिचार्ज का लुत्फ उठा सकते हैं।