ब्रेकिंग
MP में लाड़ली बहना का हिसाब-किताब! घर आ सकते हैं सरकारी अफसर, जानें क्यों हो रहा है ये बड़ा सर्वे! जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा...

Khandwa News : किशोर नगर श्री सिध्दी विनायक गणेश मंदिर में परिवार सहित विराजे श्री नीलकंठेश्वर महादेव

मंत्रोच्चारण की गूंज एवं पुष्प वर्षा के मध्य हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, आयोजित हुआ कन्या पूजन, भोज के साथ विशाल आम भंडारा –

- Install Android App -

खंडवा : किशोर नगर स्थित श्री सिद्धीविनायक गणेश मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान पूर्वक 11 पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज एवं पुष्पवर्षा के मध्य श्री नीलकंठेश्वर महादेव एवं शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान कन्या पूजन, भोज के साथ विशाल आम भंडारा भी आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए आशिष अग्रवाल एवं संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शनिवार प्रातः 9 बजे से मंदिर में पं. संजय राजवेद के दिशा निर्देश में मुख्य पं.प्रबल दीक्षित, पं.कुणाल सोत्री, पं. रुद्र पगारे, धर्मशील जोशी, पं. ललित डोंगरे, संदीप अत्रे, पं. रमेश शर्मा, विप्र मंडली द्वारा श्री गणेश मंत्रों से मूर्तियों का पूजन, हवन यज्ञ किया गया। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त में महापौर अमॄता अमर यादव एवं जनपद अध्यक्ष मीना रामपाल सोलंकी की विशेष उपस्थिती में विशाल शिवलिंग श्री नीलकंठेश्वर महादेव के साथ माता पार्वती, कार्तिकेय, श्री गणेश जी, गंगा माई, नंदी बाबा की अतिसुन्दर मनमोहक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण की गूंज एवं पुष्प वर्षा के मध्य की गई। मूर्तियों की शोभा यात्रा क्षेत्र में ढोल ढमाकों के साथ आयोजन स्थल तक निकाली गई। क्षेत्रवासियों व्दारा शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर 1 बजे हवन यज पश्चात कन्या पूजन, भोज के बाद विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे के दौरान शहर भर के श्रद्धालुओं ने देर शाम तक भोजन प्रसादी प्राप्त की। आयोजन के दौरान मुख्य यजमान रमेश शर्मा, श्रीमती रजनी मनोहर चंदानी, वार्ड पार्षद श्रीमती साकल्ले, पं.मनोज उपाध्याय, दीपक तांबट, पं प्रेमनारायण तिवारी, आरके चौरे, अशोक तिवारी, शिवनारायण लाड, निर्मल मंगवानी, आशीष अग्रवाल, हीरालाल पटेल, दिनेश बरोले, सुनील सोमानी, राजू चतुर्वेदी, राकेश डोगरे, शैलेष मोर्य, कन्हैया मालाकार, योगेश सोनी, संजय मुदिराज, वंदना महोदय, अनिल लाड, कैलाश सोनी, जानकी अग्रवाल, किरण दुबे, किशोर नगर क्षेत्रवासी आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।