Khandwa News: निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ गणेश गंज खंडवा में दृष्टि बाधित छात्रों के लिए एक दिवसीय अल्प विराम आयोजित किया
खंडवा : मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा आज रविवार दिनांक 21जनवरी को निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ गणेश गंज खंडवा में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दृष्टिबाधित 50 छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर के बी मंसारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें।अपना रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखें। अर्थात दूसरों की प्रसंशा करने से खुश नहीं होना एवं दूसरों के द्वारा निंदा करने से दुखी नहीं होना। कार्यक्रम का शुभारंभ दृष्टि बाधित छात्रों ने स्वागत गीत से किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। मिथलेश यादव मेडम द्वारा कांटों भरी डगर है इस पर तुमको है चलना गीत प्रस्तुत किया । आनंद विभाग का विस्तृत परिचय जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानड़े ने दिया।
उन्होंने जीवन का लेखा जोखा विधि के माध्यम से चार प्रश्नों पर शांत समय दिया। तद्पश्चात छात्रों ने इन प्रश्नों पर अपने विचार रखें। जिसमें नंदराम आवचे ने कहा कि दृष्टि बाधित होकर भी दूसरों की मदद से इंदौर जाकर शिक्षा प्राप्त की।एंव शिक्षा प्राप्त करने से यह भाव आया कि मैं भी दृष्टि बाधित लोगों की मदद कर सकूं। उन्होंने दृष्टि बाधित संस्था के माध्यम से 12 लोगों को नोकरी भी लगवाई । विजय गोस्वामी,सोरभ सोलंकी, रामलाल आदि ने भी अपने विचार रखें।मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से पिन, पैसे, गुटका, मिट्टी, पत्थर आदि के प्रतीक के रूप में अपने जीवन में परिवर्तन के विचार रखें।
इस अवसर पर आनंदम सहयोगी मनीषा पाटिल,काजल इंदोरे, आनंदक आनंदक कमल गोयल, आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर संस्था के संचालक नंदराम आवचे, ममता सावनेर,गुलाब कोचले,ओमप्रकाश कोचले, दिलीप कुमार इंगले सुमित कनाडे़, मोहित इंगले, सहित दृष्टि बाधित 50 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी को प्रमाण पत्र भी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गणेश कानड़े ने किया एवं आभार आनंदम सहयोगी काजल इंदोरे ने माना।