खंडवा शहर में भारी वाहनों ने सड़कों के बुरे हाल कर दिए हैं पैच वर्क अभी ऐसा किया गया है कि गड्ढे भी अभी आम जनता के लिए परेशानी खड़े कर रही है वाहनों में टूट फूट अलग हो रही है जिसके चलते आम जनता में आक्रोश व्यक्त है उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि भारी वाहनों के लिए समय निर्धारित किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी दिन भर शहर की भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर गिट्टी मोरम के डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं कहीं डंपर तो ऐसे ही जिन पर नंबर तक के अंकित नहीं होता है जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग ने इन्हें अति आवश्यक कार्य के नाम पर छूट देकर रखी है यह वाहन शहर की सड़के खराब कर रहे हैं साथ ही यातायात अवरोध भी कर देते हैं इन पर कार्रवाई कर समय निर्धारित किया जाना चाहिए शिवसेना जिला प्रशासन से मांग करती है कि टाइम टेबल के अनुसार इन वाहनों को शहर में एंट्री दी जाए
ब्रेकिंग