खातेगांव : बिजली लाइन सुधार रहे दो आउटसोर्स कर्मचारियों को लगा करंट, 1 की मौत, एक घायल का उपचार जारी
अनिल उपाध्याय, खातेगांव : खातेगांव के घोड़ीघाट गांव में सोमवार को बिजली लाइन सुधारने के दौरान दो कर्मचारियों को करंट लग गया। इसके चलते दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संदलपुर निवासी हरिओम जाट (30) साल की मौत हो गई। जबकि एक अन्य दैवेभो कर्मचारी बालकृष्ण बामनिया झुलस मृतक हरिओम गया, जिसका खातेगांव के जाट एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों रक्षक सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं।
बताया जाता है कि घोड़ीघाट में 11 केवीए लाइन पर बिजली सुधार कार्य के दौरान आउटसोर्स कर्मचारी बालकृष्ण को करंट लग गया, जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अपने घायल साथी बालकृष्ण के हालचाल जानने हरिओम जाट भी पहुंचा। थोड़ी देर बाद अस्पताल में मौजूद हरिओम सहित अन्य कर्मचारियों को उसी लाइन को सुधारने के लिए घोड़ीघाट भेज दिया गया। थोड़ी देर बाद वहीं काम करते हुए हरिओम को भी करंट लगा गया और उसकी मौत हो गई।
पीएम में देरी से नाराज परिजन शव स्ट्रैचर पर रखकर हाइवे पर पहुंचे –
अस्पताल में बिजली अधिकारियों के नहीं पहुंचने और समय पर पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजन मृतक का शव स्ट्रेचर पर लेकर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर पहुंच गए। थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाया, जिसके बाद परिजन शव अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
परिजन का आरोप-बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से हुई मौत –
मृतक हरिओम के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही हरिओम की मौत हुई है। खंभे पर चढ़कर या ट्रांसफार्मर में आई खराबी सुधारने का काम बिजली कंपनी के अनुभवी स्थायी लाइनमैन का होता है। आउटसोर्स कर्मचारी तो उनकी मदद के लिए होते हैं। फिर किसके आदेश से आउटसोर्स कर्मचारी को खंभे पर चढ़ाकर लाइन सुधारने का काम करवाया जा रहा था। जबकि लाइनमैन रामू आदिवासी नीचे ही खड़ा रहा। जब कुछ ही घंटों पहले जिस स्थान पर एक कर्मचारी को करंट लगा और वह गंभीर घायल हो गया उसी स्थान पर पहले हुई घटना की जांच-पड़ताल किए बिना और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए बिना ही दोबारा उसी स्थान पर लाइन सुधारने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया। इससे हरिओम की मौत हो गई। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
बिजली अधिकारी बोले-नियमानुसार पत्नी को पेंशन भी दिलवाएंगे –
बिजली कंपनी के अधिकारी केसी मुजाल्दे ने बताया मृतक को दुर्घटना बीमा के 5 लाख व कंपनी की ओर से 4 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही नियमानुसार मृतक की पत्नी को पेंशन भी दिलवाई जाएगी। मृतक हरिओम परिवार में इकलौता लड़का था। परिवार में माता-पिता, पत्नी और बच्चे हैं। डिवीजन इंजीनियर गौरव सोनी ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।