ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

खातेगांव : जामनेर के दुलवा गांव में न्यायाधीशगणो ने किया वृक्षारोपण

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु
मंगलवार सुवह ग्राम पंचायत जामनेर के ग्राम दुलवा में भीलट देव बाबा के स्थान पर वन विभाग के सहयोग से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

- Install Android App -

कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन पश्चात् वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

ग्राम दुलवा में न्यायाधीशगण एवं खातेगांव न्यायालय के कर्मचारियों एवं ग्राम के नागरिकगण द्वारा मिलकर 50 पौधे लगाये गये है।

प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के दौरान ग्राम दुलवा में आयोजित वृक्षारोण शिविर में श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव ने पेड़ हमे प्राण वायु देते और वन्यजीवों की कई प्रजातियाँ अपने आवास के लिए पेड़ों पर निर्भर हैं। पेड़ कई पक्षियों और स्तनधारियों को भोजन, सुरक्षा और घर प्रदान करते हैं। अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पेड़ो की सुरक्षा के संबंध जानकारी दी। श्री सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाते हुए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। तथा वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना और अपने घर के आस-पास कम से कम 5 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा है। इसी अनुक्रम पर श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव ने मिट्टी के रसायनिक परिक्षण के लिए खेतों से मिट्टी के सही नमूने लेना। खेत की उपजाऊ शक्ति की जानकारी के लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि परिक्षण के लिए मिट्टी की जो नमूना लिया गया है वह आपके खेत के हर हिस्से का हो। हर नमूने को एक साफ कपड़े की थैली में डालें। ऐसी थैलियों में नमूने न डालें जो पहले खाद आदि के प्रयोग में लाई जा चुकी हों, या किसी ओर कारण से खराब हों। थैली अच्छी तरह से बंद कर दे उसके बाहर भी एक लेबल लगा दें। मिट्टी की परीक्षण 3 साल के अंतराल पर अपनी भूमि की मृदा का परिक्षण हो जाना अच्छा है। मिट्टी परीक्षण कहाँ कराएँ किसान भाइयों के लिए मिट्टी जाँच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होने तथा अपने-अपने खेत का सही नमूना जिले के मिट्टी जाँच प्रयोगशाला में भेजकर परीक्षण कराने के लिए देवास जिले के किसान भाई सीहोर, भोपाल एवं इंदौर स्थित मिट्टी जाँच प्रयोगशाला से अपने खेतों की मिट्टी की जाँच कराने के संबंध में जानकारी दी। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, श्री रामनारायण भसारे, श्री अशीष पाठक, श्री लखन माली, श्री अमित पटेल, श्री नितेश कुशवाह, श्री मोहनलाल गुर्जर, श्री मनीष पटेल जामनेर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खातेगांव, श्री गोलू पडियार बाबा, श्री रामदीन सरपंच, श्री ईश्वर पटेल, श्री अशोक सरपंच, ओमप्रकाश निकुम, लखन बोडाना, नर्मदाप्रसाद बोडाना, श्री रामभरोस मंडलोई सत्यनारायण गुर्जर आदि उपस्थित रहे हैं।