ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

Kheti kisani: हरदा जिले में लगातार हो रही बारिष से फसलों के बचाव के संबंध में कृषि विभाग ने किसानों को दी सलाह

हरदा / जिले में पिछले दिनों से निरंतर वर्षा हो रही है, जिस कारण से कही-कही फसलों में पानी भराव की स्थिति एवं कीटव्याधियों तथा पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण दिखाई देने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने एवं उत्पादन अधिक लेने के लिए किसानों को सलाह दी है कि, वर्षा की अधिकता के कारण जल भराव वाले खेतों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था करें। वर्तमान स्थिति में खेती की लगातार निगरानी करें।

किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों में तना मक्खी, गर्डल वीटल अर्थात रिंग कटर, सेमी लूपर का प्रकोप होेने की स्थिति में उचित परामर्ष अनुसार दवाईयों का चयन कर फसलों में अनुसंषित पानी की मात्रा एवं कीटनाषक की मात्रा का समय-समय पर छिड़काव करें। किसानों को सलाह दी गई है कि थायोमिथक्ग्जाम आसोसाइक्लोसरम, 600 मि.ली. प्रति हेक्टयर, सायहेलोथ्रिन 125 मिली प्रति हेक्टेयर या ईमिडाक्लोप्रिड, बीटा सायफ्लूथ्रिन 350 मिली प्रति हेक्टरेयर का 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। खेत में केवल गर्डल वीटल का प्रकोप हो तो थायक्लोप्रिड 650 मिली. का 500 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर 1 हेक्टयर खेत में छिड़काव करें।

- Install Android App -

वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुये अधिक आर्द्रता एवं कम तपामान होने के कारण फफूंद जनित रोगों का प्रकोप भी होने की संभवना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में कार्बनडाजीम + मैन्कोजेब 1.25 कि.ग्रा. अथवा टेबुकोनाजोल + सल्फर 1.2 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर को 500 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर 1 हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव करें।

फसल 35 से 40 दिन अवस्था की होने पर नींदानाषक दवा का उपयोग न करें, आवष्यक होने पर मजदूर लगाकर खरपतवार का नियंत्रण करंे। उर्वरक का उचित उपयोग न होने के कारण वृद्धि एवं बड़वार सही नही होने पर तरल व घुलनषील उर्वरक जैसे एन.पी.के. (19ः19ः19) का 2.5 ग्राम प्रति लीटर के मान से उपयोग करें तथा इसके साथ सूक्ष्म तत्व तरल 500 मि.ली. प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर उपयोग करें।

जल भराव की स्थिति में फसल अगर पीली पड़ रही है तो अमोनियम सल्फेट उर्वरक का उपयोग करें। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने किसानों को सलाह दी है कि कीटनाषी के मिश्रण का प्रयोग वैज्ञानिक की सलाह के अनुसार ही करें।