ब्रेकिंग
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक...

Kheti kisani: हरदा बड़ी खबर: किसानो के समर्थन में हरदा जिला सरपंच संघ भी आया। सोयाबीन फसल का दाम 6 से 7 हजार रुपए करने की मांग सरकार से की। लिखा पत्र

हरदा। हरदा जिले में किसानो ने प्रदेश की सरकार से सोयाबीन 6 हजार की मांग की है। उसी तारतम्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी किसानो की इस मांग का समर्थन किया है। आज हरदा सरपंच संघ के द्वारा भी किसानो की मांग को जायज बताता। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल ने कहा की किसान कृषि संबंधित उपकरण, उर्वरक, बीज, दवाईया पर 18% जीएसटी सरकार को देता है तथा बाजार से गृह उपयोग सामान लेने पर भी 18%-28% जीएसटी वह सरकार को प्रदान करता है इस प्रकार किसान उत्पादन से पहले भी सरकार का खजाना भरता है और उपभोक्ता के रूप में भी सरकार का खजाना भरता है। इसलिए महंगाई के इस दौर में सोयाबीन के भाव 6 से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं ताकि किसान की लागत और मेहनत निकल सके।

क्या लिखा है पत्र में, 


प्रति

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला हरदा म.प

विषय- किसानों की सोयाबीन फसल 6000 से 7000 प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी किए जाने के संबंध में।

महोदय जी,

उपरोक विषयांतर्गत अनुरोध है कि शासन द्वारा किसानों की सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 4892 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो लागत व्यय और उत्पादन की तुलना में बहुत ही कम है एवं किसानों के साथ अन्याय है। सोयाबीन फसल को विगत तीन वर्षों से लगातार 3800 से 4000 के भाव मिलने से किसान भाइयों के साथ अन्याय हो रहा है। ऐसी स्थिति में उनके नुकसान की भरपाई हेतु सोयाबीन फसल का भाव बढ़ाया जाला अति आवश्यक है।

- Install Android App -

चूंकि किसान कृषि संबंधित उपकरण, उर्वरक, बीज, दवाईया पर 18% जीएसटी सरकार को देता है तथा बाजार से गृह उपयोग सामान लेने पर भी 18%-28% जीएसटी वह सरकार को प्रदान करता है इस प्रकार किसान उत्पादन से पहले भी सरकार का खजाना भरता है और उपभोक्ता के रूप में भी सरकार का खजाना भरता है।

क्योंकि किसान सबसे बड़ा उत्पादक भी है और सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है यदि किसानों का फसल का उचित दाम मिलेगा तो वह बाजार से खरीदी भी करेगा जिससे व्यापार भी चलेगा और फैक्ट्रीयां भी, हमारा देश अब कागजों में ही कृषि प्रधान देश बचा है, यथार्थ के धरातल पर नहीं।

अतः आप से अनुरोध है कि सोयाबीन फसल खरीदी का समर्थन मूल्य 6000 प्रति क्विंटल से ऊपर कर समस्त किसान भाइयों को अनुग्रहित करें।

समस्त किसान बंधू आपके आभारी रहेगें।

आपका
अध्यक्ष सरपंच संघ, जिला हरदा (म.प्र.)

प्रतिलिपी
1. महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी, राष्ट्रपति भारत, नई दिल्ली
2. मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली
3. महामहिम श्री मंगूभाई पटेल जी राज्यपाल, मध्यप्रदेश भोपाल
4. मान, डो. मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री म.प्र शासन, भोपाल 5., मान, शिवराज सिंह चौहान जी कृषि मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली
6. मान, इंदल सिंह कंसाना जी किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल

 

PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024: किसानो को 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, ऐसे करे आवेदन