ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव दीपगांव कला होंगे हाज़िर, आयोग का आदेश ,हाजिर हो!

शेख अफरोज

हरदा: मध्यप्रदेश में अलग-अलग जनपद में पदस्थ रहे और अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाले जनपद CEO खिरकिया प्रवीण कुमार इवने और उनके अधीनस्थ काम करने वाले सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत मैं वर्ष 1994-95 में वितरण किए गए पट्टों की गलत और भ्रामक देने सहित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की बात को लेकर । आरटीआई कार्यकर्ता शेख अफरोज ने द्वितीय अपील भी लगाई लेकिन उक्त अपील पर सीईओ ने दिलचस्पी नहीं ली और ना तो कोई सुनवाई की और ना किसी प्रकार की आवेदक को जानकारी उपलब्ध करवाई जिसको लेकर आवेदक ने मध्य प्रदेश राज सूचना आयोग के समक्ष अपील प्रस्तुत की थी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने संबंधित लोक सूचना अधिकारी दीपगांव कला एवं अपीलीय अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया को कल बुधवार को अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।

- Install Android App -

अब ऐसे में सवाल यह उठता है जिस अधिकारी का नियम कानून के नाम पर कर्मचारी त्रस्त है।

फिर चाहे वह हरसूद हो बैतूल हो खिरकिया या फिर क्या हर जगह इन्होंने अपने काम के झंडे ऐसे गाड़े हैं की चाह कर भी लोग इन्हें इनकी गड़बड़ नीतियों के कारण भूल नहीं पाएंगे । देखना होगा अब कल आयोग में क्या आदेश सामने आता है