खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव दीपगांव कला होंगे हाज़िर, आयोग का आदेश ,हाजिर हो!

हरदा: मध्यप्रदेश में अलग-अलग जनपद में पदस्थ रहे और अपने काम को लेकर चर्चा में रहने वाले जनपद CEO खिरकिया प्रवीण कुमार इवने और उनके अधीनस्थ काम करने वाले सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत मैं वर्ष 1994-95 में वितरण किए गए पट्टों की गलत और भ्रामक देने सहित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की बात को लेकर । आरटीआई कार्यकर्ता शेख अफरोज ने द्वितीय अपील भी लगाई लेकिन उक्त अपील पर सीईओ ने दिलचस्पी नहीं ली और ना तो कोई सुनवाई की और ना किसी प्रकार की आवेदक को जानकारी उपलब्ध करवाई जिसको लेकर आवेदक ने मध्य प्रदेश राज सूचना आयोग के समक्ष अपील प्रस्तुत की थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने संबंधित लोक सूचना अधिकारी दीपगांव कला एवं अपीलीय अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया को कल बुधवार को अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है जिस अधिकारी का नियम कानून के नाम पर कर्मचारी त्रस्त है।
फिर चाहे वह हरसूद हो बैतूल हो खिरकिया या फिर क्या हर जगह इन्होंने अपने काम के झंडे ऐसे गाड़े हैं की चाह कर भी लोग इन्हें इनकी गड़बड़ नीतियों के कारण भूल नहीं पाएंगे । देखना होगा अब कल आयोग में क्या आदेश सामने आता है
।