ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

kishaan Andolan Indore : दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका और थानों में बिठाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। सरकार और किसानों के बढ़ते टकराव के बीच जब सोमवार की देर रात तक चली मीटिंग के असफल होने के बाद किसान संगठनों ने दिल्ली चलों का नारा दिया। मंगलवार की सुबह से देश के कई राज्यों से किसान अपने अपने वाहनों से दिल्ली पहुंचने के लिए निकल पड़े। इधर मप्र में भी कई जिलों के किसान दिल्ली जाने के लिए निकले तो उन्हे भी प्रशासन द्वारा रोका गया।
जिले में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदेश के सभी किसानों से 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आव्हान किया था। पुलिस ने रविवार से जिले में किसान संगठन के नेताओं की धर पकड़ शुरु कर दी थी। बताया जा रहा है कि करीब 150 से अधिक किसान नेताओं को सांवेर देपालपुर अन्य थानें में बिठाया गया है और कुछ को जेल भी पहुंचाया जा रहा है।

सरकार आंदोलन को दबा रही है- किसान नेता
केंद्र की सरकार और किसानों के मध्य असफल बातचीत के बाद किसान नेताओं ने अपने संगठनों को दिल्ली बुलाने का आहवान किया था। 13 फरवरी दिल्ली कूच ओैर 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आहवान किया हैं। इसे असफल करने के लिए किसान नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
सरकार की इस कोशिश को किसान नेता गलत बता रहे है।संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर‌ इकाई के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं को 11 फरवरी को अलग.अलग जिलों में गिरफ्तार किया गया है। किसानों की आवाज को प्रदेश सरकार दबाने का प्रयास कर रही हैं।हमारे कई नेताओं को थानें में बिठाया गया है।

- Install Android App -

150 से ज्यादा किसान नेताओं को पकड़ा पुलिस ने
किसान नेता शैलेंद्र पटेल व चंदन सिंह बड़वाया का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक शिवसिंह, किसान सभा के जिला महासचिव रामजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह शंखू , संत पटेल को गिरफ्तार कर रीवा जेल भेज दिया गया। मुलताई में किसान संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव को मुलताई थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार कर बैतूल जेल भेज दिया गया। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव को एमपीनगर भोपाल थाना तथा महेंद्र सिंह तोमर को राजगढ़, किसान सभा के वरिष्ठ नेता रामनारायण कुरेरिया को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। ग्वालियर में किसान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, शिव कुमार कक्का को भोपाल में गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह से विभिन्न जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई है।