ब्रेकिंग
Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह... Kisan Credit Card Yojana: बिना गारंटी किसानों को मिलेगा ₹1.60 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन Onion Subsidy: प्याज की खेती के लिए किसानों को मिलेगी 12,000 रुपये की सब्सिडी, देखे पूरी खबर Big news छिपाबड़: बीती रात दो पक्षों में मारपीट एक की मौत, दो गंभीर घायल !  MP News: बंसल परिवार की बेटी बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बहु, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की... पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा अभियान किया शुरू !

स्वर्गीय दयाशंकरजी यादव परिचय के मोहताज नहीं हैं, नर सेवा नारायण सेवा मानव सेवा माधव सेवा को स्वर्गीय मंजू भैया ने चरितार्थ किया। 

अनिल उपाध्याय   खातेगांव 

खातेगांव नगर की एक ऐसी शख्सियत जिसने अपने जीवन काल में करीब दो दशक पूर्व तक अपनी सक्रिय राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल गतिविधियों से लोगों के मन में गहरी पैठ बनाई उनकी 20 वीं पुण्यतिथि पर नगर के सामाजिक और राजनीतिक जनों ने उन्हें याद किया और शासकीय अस्पताल में एकत्रित होकर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को फल, दूध आदि सामग्रियां वितरित की।

वे शख्सियत हैं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव के स्व. पिता दयाशंकर यादव जो कि मंजू नाना के नाम से विख्यात हैं। अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ ओम पटेल ने कहा कि आज भी कांग्रेस के पुराने लोग कहते हैं कि मंजू नाना सदैव निष्पक्ष काम करते थे। वै लोगों की मदद करते थे। हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जीवन को साकार करें, यही हमारी भावना है।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि दयाशंकरजी यादव परिचय के मोहताज नहीं हैं। कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा और मानव की सेवा माधव सेवा, इस पंक्ति को स्वर्गीय दयाशंकर यादव मंजू भैया ने खातेगांव में चरितार्थ किया। उन्होंने अपने परिश्रम, त्याग और तपस्या से अपने परिवार को सींचा और संबल दिया। अपने इष्ट मित्रों व नगर में गरीब तबके की मदद करने का काम यदि किसी ने किया तो वह स्वर्गीय दयाशंकरजी यादव ने किया। उनका मार्गदर्शन, आशीर्वाद, प्रेरणा हम साथ लेकर चलते हैं और उनके बताएं मार्ग का अनुसरण करते हुए सेवा कार्य करने का प्रयास करते हैं।

- Install Android App -

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नीलेश जोशी ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक चाहे धार्मिक क्षेत्र हो हर क्षेत्र में उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस किसी भी दल का कार्यकर्ता रहा हो उसके सुख-दुख में मंजू नाना अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर उनकी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते थे। यही कारण है कि आज उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के और भाजपा के कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं। यही उनका परिचय और लोकप्रियता का एक उदाहरण है।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीष पटेल ने कहा कि मंजू नाना शहरी क्षेत्र में रहे लेकिन वे गांवों की भी चिंता करते थे। कई बार मैंने देखा कि हमारे गांव में कोई भी स्थिति निर्मित हो जाती थी तो वे पहुंचकर समस्या का निदान करा देते थे। वे किसी भी परिस्थिति में हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी हो जाते थे। वे सभी के साथ खड़े रहे। उन्ही के रास्ते पर चलते हुए उनके पुत्र सुनील यादव अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता रफीक शेख ने कहा कि मेरे पिता तुल्य दयाशंकर यादवजी मेरे राजनीतिक गुरु रहे। उन्हें मंजू भैया के नाम से जाना जाता थे। स्थानीय कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके जैसा इस पीढ़ी में कोई नहीं है। उनके सुपुत्र सुनील यादव उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए सभी को आगे बढ़ा रहे हैं।

उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रख स्व. दयाशंकर यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्व. दयाशंकर यादव के सुपुत्र सुनील यादव, गोलू यादव, पिंटू यादव सहित एडवोकेट अनिल उपाध्याय,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नारायण पटेल जनपद सदस्य राकेश टाडा मुकेश राजोरिया अरविंद बोहरा अशोक कुंडल अखिलेश खोजा देवांश बिश्नोई पवन वर्मा बंसी साहू् अजीत दुबे राजेश दीक्षित असलम खान बिलाल खान श्रीनिवास पवार अजय मस्कोले गोलू ककोड़ीया अमृत महेदिया दिनेश बरड़ एमराल्ड स्कूल के संचालक आशीष बधोले एडवोकेट राजकुमार यादव, संतोष शर्मा, गोपाल अग्रवाल, विवेक यादव, मनीष यादव, मोहन यादव, नरेंद्र राजावत, धर्मेंद्र यादव, अनिल यादव, प्रमोद बोहरे, कमल कासलीवाल, दीपक राठौर, अखिलेश तिवारी, रणवीर यादव, योगेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र यादव, अजय परनामी, प्रमोद बहोरे, बलराम यादव, ओपी शर्मा, आदि उपस्थित थे।

——————————