ब्रेकिंग
MP में लाड़ली बहना का हिसाब-किताब! घर आ सकते हैं सरकारी अफसर, जानें क्यों हो रहा है ये बड़ा सर्वे! जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा...

LIC Policy : कमाल है LIC की ये पॉलिसी, सिर्फ एक बार निवेश पर मिलती है 1 लाख रुपये की पेंशन

LIC Policy : एलआसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में से एक है। एलआईसी के पास हर कंपनी के लिए शानदार पॉलिसी उपलब्ध हैं। आपको बता दें एलआईसी का रिटायरमेंट प्लान काफी फेमस हैं, जो कि रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सेफ्टी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

LIC Policy

इसमें हम एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) के बारे में बात कर रहे हैं। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इसमें एक बार निवेश करने पर आपको हर साल 50 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। चलिए इस पॉलिसी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

एक बार निवेश पर जिंदगी भर मिलती है पेंशन

- Install Android App -

इस पॉलिसी में हर कोई चाहता है कि वह अपन कमाई में से कुछ सेविंग करके निवेश करे, जिसमें आने वाले समय में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या न हो। अगर ये सोचकर आप सेविंग कर रहे हैं और इस लक्ष्य के तहत किसी प्लान की खोज कर रहे हैं तो फिर एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। ये पॉलिसी रिटायरमेंट के समय आपको रेगुलर पेंशन का लाभ देती है। इसमें किए गए निवेश के बाद आपको जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता रहता है।

ये लोग कर सकते हैं निवेश

आपको बता दें एसआईसी की इस पॉलिसी को खरीदने की आयु 30 साल से 79 साल तय की गई है। बहराल इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं है लेकिन फिर भी ये बेहद पॉपुलर है। इस एलआईसी प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से दो तरह से ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड फॉर जॉइंट लाइफ प्लान है। आप चाहें तो सिंगल प्लान में ही निवेश कर सकते हैं।

कैसे मिलेंगी 1 लाख की पेंशन

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान में निवेश कर पेंशन फिक्स कर सकते हैं। इसमें तय की गई सीमा के भीतर आपको पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इसमें आपको शानदार ब्याज मिलता है। इस प्लान को कोई भी 55 साल का शख्स लेकर 11 लाख रुपये फंड इकठ्ठा कर सकता है। इसमें 5 सालों के लिए निवेश होता है। एकमुश्त निवेश पर सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 6 महीने के आधार पर मिलने वाली पेंश की रकम 49,911 रुपये और छमाही आधार पर पेंशन 8 हजार 149 रुपये होती है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इस आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।