ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्...

LIC Policy : मात्र 2000 रुपये के निवेश से बनेगा 43 लाख का फंड, देंखें पूरा हिसाब

LIC Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस प्लान दिया जाता है. इन प्लान के माध्यम से लोग लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट भी करते हैं और अपनी जिंदगी पर आर्थिक तौर पर कवरेज करने में सफल होते हैं.

LIC Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस प्लान दिया जाता है. इन प्लान के माध्यम से लोग लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट भी करते हैं और अपनी जिंदगी पर आर्थिक तौर पर कवरेज करने में सफल होते हैं.

एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस के जरिए लोगों को उनकी जिंदगी में और जिंदगी के बाद भी बेनिफिट मिलता रहता है. ऐसे में आज हम आपको एलआईसी की एक आम प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत आप कम पैसे से कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं.

क्या है LIC New Endowment plan ?

- Install Android App -

दरअसल, हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसका नाम LIC New Endowment plan (914) है. इस प्लान के तहत लोगों को 35 साल के लिए लिक अकाउंट खुलवा कर रखना होता है. इतना ही नहीं इस प्लान को कवर करने के लिए उम्र सीमा 8 साल से लेकर अधिकतम 55 साल तक होना चाहिए वहीं मिनिमम सम इंश्योर्ड इस प्लान के लिए 1 लाख तक रखी जाती है.

इन बातों का रखें ख्याल

एलआईसी की किसी भी इंश्योरेंस प्लान पर अच्छा रिटर्न लेने के लिए शख्स की उम्र और पॉलिसी टेन्योर काफी मदद करता है. इसके अलावा आप जो अमाउंट इन्वेस्ट कर रहे हैं वह भी कभी आम माना जाता है ऐसे में जब भी पॉलिसी करवाए तो इन तीन पहलुओं पर काफी ध्यान देने की जरूरत है.

कितना बन सकता है फंड ?

बात अगर 35 साल तक शख्स के जरिए 9 लाख एश्योर्ड पॉलिसी की बात करें तो उसके लिए कुल 8,23,052 रुपए प्रीमियम भुगतान करना होता है. जिसके रिटर्न में शख्स को 35 साल बाद मैच्योरिटी पर 43,87,500 रुपए दिया जाता है. यानी 2 हजार रुपए मंथली के रूप में भुगतान करता होगा वो भी 34 साल के लिए !