हरदा हंडिया: जिले में धार्मिक नगरी हंडिया मुख्यालय सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में कई दुकानों पर खुलेआम शराब बिक रही है। जबकि पूर्व सीएम शिवराज ने भी नर्मदा नदी के किनारे गांवों में शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन उसके बाद भी शराब माफिया के गुर्गे गांव गांव अपनी दुकान लगाकर बैठे हुए है। शराब के इस नशे से युवा नशे का शिकार हो रहे है। कुछ युवा तो अपना घर परिवार छोड़कर 24 घंटे नशे में धुत रहते है। आबकारी पुलिस विभाग को भी इस और ध्यान देना चाहिए। वही आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है।
अगर हम हंडिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो की बात करे तो हर एक गांव में दो दो जगह शराब बिक रही है। इसके साथ ही गांजे की पुड़िया भी कई दुकानदार बेच रहे है।
धार्मिक नगरी और खासकर नर्मदा नदी के किनारे अवैध शराब पर रोक लगनी चाहिए। ताकि नर्मदा परिक्रमा वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ढाबों पर भी परोसी जा रही शराब
हरदा से हंडिया तक कई ढाबों पर भी खुलेआम शराब के प्याले झलकते है। इनके पास भी किसी भी प्रकार का कोई लायसेंस नहीं है फिर भी अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से चल रही है।