ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

LPG Cylinder Price : LPG स‍िलेंडर के रेट में फ‍िर कटौती, 157 रुपये कम होने के बाद आज से इतने में म‍िलेगा

LPG Cylinder Price : 30 स‍ितंबर से ही सरकार ने घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर ( LPG Cylinder ) भी 200 रुपये सस्‍ता क‍िया है. इस कटौती के बाद 14.2kg वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत द‍िल्‍ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई.

LPG Cylinder Price

अगस्‍त में घरेलू गैस स‍िलेंडर ( LPG Cylinder ) की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने के बाद तेल कंपन‍ियों ने अब कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर पर बड़ी राहत दी है. 1 स‍ितंबर से तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है. लगातार दूसरे महीने कमर्शियल स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के सस्‍ता होने से कीमत गि‍रकर 1522.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले अगस्‍त में 100 रुपये की कमी की गई थी, जबक‍ि जुलाई में स‍िलेंडर महंगा हुआ था.

30 स‍ितंबर से नए रेट लागू

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अगस्‍त की कीमत 1680 रुपये के मुकाबले अब 1522.50 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले 30 स‍ितंबर से ही सरकार ने घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर भी 200 रुपये सस्‍ता क‍िया है. इस कटौती के बाद 14.2kg वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत द‍िल्‍ली में 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये रह गई. दाम में की गई कमी का सबसे ज्‍यादा फायदा उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को म‍िलेगा.

- Install Android App -

703 रुपये में पड़ेगा स‍िलेंडर

10 करोड़ लाभार्थ‍ियों को सरकार की तरफ से पहले ही 200 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जा रही थी. इसके बाद उन्‍हें म‍िलने वाला फायदा बढ़कर 400 रुपये स‍िलेंडर का हो गया है. यानी नए बदलाव के बाद स‍िलेंडर के ल‍िए उन्‍हें 903 रुपये चुकाने होंगे और उन्‍हें इस पर 200 रुपये की सब्‍स‍िडी म‍िलेगी, ज‍िससे स‍िलेंडर उन्‍हें 703 रुपये में पड़ेगा.

1 स‍ितंबर से नई दर लागू

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की नई दर को 1 स‍ितंबर से लागू कर द‍िया गया है. कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर आज से द‍िल्‍ली में 1680 रुपये से घटकर 1522.50 रुपये का रह गया. इसी तरह कोलकाता में 1802.50 रुपये की बजाय 1636 रुपये चुकाने होंगे. मुंबई में पहले यह स‍िलेंडर 1640.50 रुपये का म‍िलता था, लेक‍िन अब इसके ल‍िए 1482 रुपये देने होंगे. चेन्‍नई में कीमत 1852.50 रुपये से घटकर 1695 रुपये रह गई है.

1 स‍ितंबर से मेट्रो स‍िटी में गैस स‍िलेंडर का रेट

  • द‍िल्‍ली—-1522.50 रुपये
  • कोलकाता—-1636 रुपये
  • मुंबई—-1482 रुपये
  • चेन्‍नई—-1695 रुपये