मदरसा बना नकली नोट छापने का कारखाना:मदरसे से आ रहे थे 100-100 के नए नोट पोल खुली मौलवी सहित 4 गिरफ्तार
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र।प्रदेश : यूपी मे एक बड़ी खबर सामने आ रही जहां एक मदरसे से 100 -100 के नये नोट मिलने पर हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। मदरसा जहा बच्चो को शिक्षा दी जाती है वहा नकली नोट छापे जा रहे थे।
मौलवी ने बनाया मदरसे को नोट छापने का कारखाना
प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपियो ने मदरसे के एक कमरे को नकली नोट छापने का कारखाना बना लिया था।आरोपी केवल 100 के नोट छापते थे और अपनी जान पहचान वालों के जरिए ही इसे मार्केट में चलाते थे।
मदरसे का प्रिंसिपल सहित 4 गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मदरसे में नकली नोट छापने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली नोट छापने वाले गैंग में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन भी शामिल है। इसके अलावा मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिद और मास्टर माइंड जाहिर ख़ान उर्फ अब्दुल जाहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस को जांच मे 1300 नकली नोट सहित उपकरण मिले
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 1300 नकली नोट यानि एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट, एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद किया गया है. पुलिस के शिकंजे में आए अभियुक्त अतरसुइया थाना क्षेत्र में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आज़म में नकली नोट की छपाई करते थे. मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन ने ही इन्हें जगह मुहैया कराई थी।मदरसे का कमरा नकली नोट छापने का कारखाना बन गया था।