हंडिया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हंडिया व नेमावर के अग्रवाल समाज ने महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जयंती को बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया। वसुंधरा सेवा आश्रम में आयोजित इस समारोह में समाजजन, महिला मंडल व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री अग्रसेन महाराज एवं कुलदेवी माता लक्ष्मी के पूजन, अभिषेक और आरती से हुई। पंडित प्रदीप गीते ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया। पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सभी प्रबुद्धजन एकत्रित हुए और समाजहित के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव की रौनक बढ़ाई। अंत में सभी अग्रबंधुओं ने सहभोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में हंडिया से अरुण अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल तथा नेमावर से विष्णु प्रसाद अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

