ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

देवास: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रात्रि गस्त के दौरान 75 नग सागौन से भरा हुआ आइसर वाहन पकड़ा, आरोपी सागौन तस्कर रात के अंधेरे में हुए फरार 

अनिल उपाध्याय   देवास/MP

मध्यप्रदेश के कन्नौद वन परिक्षेत्र में वन विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। बीती रात वन अमले ने सागौन से भरे ट्रक को पकड़ा जिसके अंदर ढाई लाख रुपए से अधिक की सागौन की लकड़ी भरी हुई थी।

एसडीओ शंकर लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्नौद वन परिक्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्नौद के स्टाफ़ द्वारा रात्रि ग़स्त के दौरान राजमार्ग SH-41 कन्नौद- आष्टा मार्ग पर संदिग्ध वाहन का पीछा किया गया तभी चालक द्वारा वाहन ग्राम हतलाय मार्ग पर मोड़ लिया गया और आगे कच्चे रास्ते पर वाहन ले जाकर छोड़ दिया ।

- Install Android App -

ज़ब्त वाहन लोडिंग आइसर ट्रक RJ09-GD-8203 की तलाशी लेने पर अवेध रूप से परिवहन हो रहे सागौन के 75 नग गुल्ले पाये गये। वाहन चालक अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकला और फ़रार हो गाया।

वाहन एवं वनोपज को जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे राजसात की कार्यवाही की जायेगी और अपराध में संलिप्त आरोपीयो की तलाश की जा रही हैं। जप्त वनोपज की क़ीमत लगभग ₹2,62,000 एवं वाहन की क़ीमत 22 लाख अनुमानित हैं ।

कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक कन्नौद-केदार कलम, राजेश मालवीय, अजय श्रीवास, बीट प्रभारी- राधेश्याम नरगावे,दीवानसिंह जादौन,संतोष बागवान,पप्पू जामले,सरदार सोलंकी,नमित तिवारी एवं वाहन चालक- सुरेंद्र धावरी,लखन का विशेष योगदान रहा ।