बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्टल अड़ाकर निकाले रुपये
सीसीटीवी मे हुई घटना की रिकार्डिंग: बुधवार की रात अचानक आए नकाबपौश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों को धमकाकर पेट्रोल पंप के ऑफिस से रुपए निकाले और कार में फरार हो गए।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास। एबी रोड पर टोंक कला चौकी क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात करीब 8 से 8.30 बजे के आसपास एबी रोड स्थित जिओ के पेट्रोल पंप में एक कार से आए नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर रुपए निकाले और कार में सवार होकर मौके से भाग निकले।पूरी घटना पैट्रोल पम्प के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस ने की नाकबंदी
पैट्रोल पम्प से घटना की सूचना टोंक कला चौकी पर दी गई, जिसके बाद जिले भर की पुलिस को अलर्ट भेजा गया। सूचना मिलते ही शहर सहित टोंक कला, टोंक खुर्द, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।