jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला पारिवारिक विवाद का

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ।शहर मे अपराधिक घटनाए रुकने का नाम नही ले रही है। पुलिस कानुन का कोई खौफ नही लोग खुद को सर्वेसर्वा मान जो चाहे कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के इंद्रलोक कॉलोनी में मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने निजी कालेज की महिला प्रोफेसर के मकान में तोड़फोड़ कर दी।महिला प्रोफेसर अवनी जैन इस वक्त ट्रेनिंग पर अहमदाबाद में है। विगत कोरोना काल के दौरान उसके सास-ससुर और पति का निधन हो चुका है। इधर उसकी बुआ सास सुनीता जैन मकान हड़पना चाहती है। इसको लेकर वह अवनी को धमकाती भी है।

घर में लगे कैमरे को तोड़ा गया

- Install Android App -

अवनी द्वारा घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। बुआ सास सुनीता मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों के साथ आई कैमरे तोड़ डाले।अवनी की मां कीर्ति जैन को रहवासियों के कॉल लगाकर घटना की जानकारी दी जिस पर कीर्ति जैन अवनी के घर पहुंची और डायल-100 पर कॉल कर पुलिस बुलाई।

पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया

महिला के द्वारा शिकायत की जाने के पुलिस ने कार्यवाही कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की यह पारिवारिक विवाद है। शिकायतकर्ता कीर्ति जोशी के मुताबिक घटना बेटी अवनी के घर मे हुई है।