रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा बीएचआरसी ग्रुप, हरदा द्वारा विशाल स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई
हरदा : जिले के सरपंच संघ के साथ आयोजित सम्मेलन में इस अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत गांव गांव तक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके आम जन में स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न तरह की जागरूकता लाने के लिए कार्य किया जाएगा। छिदगांव तमोली के सरपंच उत्तम सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
रिलाएबल सोसायटी के सचिव डॉ पूनम सिंह राजपूत ने बीएचआरसी ग्रुप तथा रिलाएबल सोसायटी द्वारा जनहित में जारी गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की महत्ता, उपयोगिता व आवश्यकता पर चर्चा की।
साथ ही आयुष्मान कार्ड के प्रयोग में आने वाली समस्याओं को दूर करने के उपाय बताते हुए आयुष्मान कार्ड कहां, कैसे प्रयोग किया जा सकता है इस पर विस्तार से बताया। आपने उपस्थित सभी सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधियों से अपील की कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हम एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकें। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शैली माहेश्वरी राठी ने हृदय रोग के लक्षण, बचाव के प्रारंभिक उपाय, सीपीआर प्रणाली पर प्रेजेंटेशन से विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ललित पटेल, विशेष अतिथि अध्यक्ष राष्ट्रीय सरपंच संघ रविशंकर तोमर, जिला महामंत्री राकेश जाट, हरदा ब्लॉक अध्यक्ष सरोज चौरसिया, टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत, खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ललित पटेल ने बीएचआरसी ग्रुप तथा रिलाएबल सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में गोकुल सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर विश्नोई ने किया। इस अवसर पर डॉ अंशुम राठी, कीर्ति पाटनी, विजय गोल्या, रणजीत सिंह राजपूत व अन्य साथी उपस्थित रहे।