ब्रेकिंग
हरदा पुलिस द्वारा करणी सेना पर किया गया लाठीचार्ज ; विधायक डॉ. दोगने द्वारा की गई न्यायिक जांच की मा... Big news: : हरदा जिले में मटकुल नदी उफान पर फोर व्हीलर वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन। 

MP BIG NEWS: जहरीला पदार्थ खाने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर किया चक्का जाम

खातेगांव/देवास बुधवार शाम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम कैलाशचंद्र उपाध्याय है जो मूलतः संदलपुर के निवासी हैं और पिछले कुछ सालों से परिवार से अलग खातेगांव की पंवार कॉलोनी में रह रहे थे। गुरुवार सुबह सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को ठेले पर रखकर बस स्टैंड से होते हुए पुलिस थाने के सामने लेकर पहुंचे और नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। करीब 30 मिनट तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही। उसके बाद एसडीओपी केतन अडकल ने परिजनों को समझाया और आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद परिजनों ने वहां से शव को हटाया।

मृतक के पुत्र नित्यानंद ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ दबंगों और भूमाफियाओं ने उनकी करोड़ो रूपये कीमती जमीन पिता को बहकावे में रख हड़प ली।

पहले उन्हें नशे का लत लगवाई और फिर देवास ले जाकर संदलपुर में नेशनल हाइवे पर स्थित 12 एकड़ बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और फिर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन भी अपने नाम करवा ली।

- Install Android App -

जिसके बाद से परिवार लगातार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगाते रहे लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला। परिवार ने शव को हाइवे पर रख उनकी जमीन को साजिश पूर्वक हड़पने वाले लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की।

एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि बुधवार शाम 6:30 बजे पुलिस को कैलाशचंद्र के जहरीला पदार्थ खा लेने की सूचना मिली। जिसकी बाद डायल-100 की मदद से उन्हें खातेगांव के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद संदलपुर में उनके परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी गई। अडलक ने बताया कि परिजनों ने कुछ लोगों पर शंका जताई है कि उनके उकसाने पर पिता ने सुसाइड किया है। जिसको लेकर चक्काजाम किया गया। प्रशासन की ओर से आश्वस्त करने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

———