ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

MP BIG NEWS: तीन जिलो मे चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले बाले चोर गिरोह का सिवनी मालवा पुलिस ने किया पर्दाफाश !

के के यदुवंशी नर्मदा पूरम: पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ० गुरकरन सिंह एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजू रजक के नेतृत्व में जिला पुलिस बल नर्मदापुरम थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा तीन जिलों में चोरी कि वारदात करने वाले चोरों का पकड़ने में सफलता हासिल की। चोरों के पास से चोरी का सामान और वाहनों को जब्त कर लिया गया।

सिवनी मालवा पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 04/08/2024 को फरियादी शैलेंद्र पिता मोहनलाल गौर उम्र 45 साल निवासी पाठक चौक के पास सिवनी मालवा ने थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 29/07/2024 की रात्री में 10/00 बजे खाना खाकर सो गया था। अपनी पुरानी स्कूटी टीवीएस streak क्र MP 05 KS 9737 घर के बाड़े में खड़ी थी। सुबह 06 बजे उठाकर देखा तो स्कूटी नहीं थी। कोई अज्ञात चोर स्कूटी चुरा ले गया है। फरियादी ने आसपास तलाश की लेकिन नहीं मिली।

सिवनी मालवा थाने में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 501/24 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात चोरों की तलाश में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक उषा मराबी, उनि नरेन्द्र लिल्होरे, सउनि रवीद्र मिश्रा की पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुई टीव्हीएस स्ट्रीक स्कूटी क्र. MP09SK9737 को दो नाबालिक बालको के द्वारा चोरी किया गया है।

जो कि दोनों झकलाय नाका के पास देखे गये हैं। सूचना पर तत्काल झकलाय नाका के पास पहुंचकर संदेहीगण दो विधि विवादित बालको की धर पकड़ कि जाकर पूछताछ कि गयी।

जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया एवं प्रकरण मे चोरी हुई टीव्हीएस स्ट्रीक स्कूटी क्र. MP09SK9737 को जप्त किया गया।

सख्ती से पूछताछ में चोरों ने अन्य चोरियों कबूली।

थाना क्षेत्र की अन्य चोरियों के संबंध में हिकमतअमली से उक्त विधि विवादित बालको एवं आरोपीगणो से पूछताछ कि गयी जिनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.07.2024 को रात में माइलैण्ड कंपनी के गेट के पास, कुटी पीथमपुर से एक काले लाल रंग की एच एफ डीलक्स मोटरसायकिल चुरायी और फिर उसी रात में हम दोनों ने सेक्टर 01 पीथमपुर थाने के पीछे से एक काले लाल रंग की एच एफ डीलक्स मोटरसायकिल चुरायी और उक्त दोनों मोटरसायकिले को उनके द्वारा सिवनी मालवा में तवा कालोनी के खंडहर में छिपाकर खड़ी कर दी फिर उनके द्वारा उनके दोस्तो के साथ खातेगांव में बस स्टैण्ड के पीछे एक छोटी ज्वेलरी की दुकान में चोरी की उसके बाद उनके द्वारा शिवपुर में घर के बाहर मेनरोड पर खडी एक महिन्द्रा कंपनी की सेन्चुरो मोटरसायकिल चोरी की उसके बाद मे नर्मदापुरम् में नर्मदा अपना अस्पताल वाली रोड पर सांई दर्शन मॉल से तीन नग मिक्सर मशीन और एक प्रिंटर का टोनर चोरी किया।

उसके बाद में सोनखेडी के पास मेनरोड पर एक चाय की टपरिया के बाहर से हम लोगों ने एक बजाज कंपनी की सीटी 100 मोटर सायकिल चोरी की उसके बाद मे नर्मदापुरम् मे सांई दर्शन मॉल से दौबारा से एक साउंड मशीन, एक साउंड बॉक्स, एक सी.पी.यू.. सात नग कीबोर्ड, दो नग माउस और दो नग कंप्यूटर मॉनीटर चोरी किये। आरोपीगणो का मेमोरेंडम लेख कर उक्त समस्त चोरी गए मशरुका विधिवत जप्त किया जाकर इस्तगाशा क्र. 01/2024 धारा 35 (1-5) बीएनएसएस, 379 भादवि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है।

चोरों से जब्त सामन/ वाहन

- Install Android App -

– 01. टीव्हीएस स्ट्रीक स्कूटी क्र. MP09SK9737

02. एक काले लाल रंग की बिना नंबर की हीरो एचएफडीलक्स मोटरसायकिल,

03. एक काले लाल बैंगनी रंग की बिना नंबर की हीरो एचएफडीलक्स मोटरसायकिल,

04. एक काले रंग की बिना नंबर की महिन्द्रा सेन्चुरो मोटरसायकिल,

05. एक काले लाल रंग की बिना नंबर की बजाज सीटी 100 मोटरसायकिल,

06. तीन नग स्टार प्लस मिक्सर ग्राइंडर, एक कंप्यूटर प्रिंटर का टोनर, एक अहूजा डीपीए 770 साउण्ड मशीन, एक एफ एण्ड डी साउण्ड स्पीकर, एक एचपी कंपनी का सीपीयू, सात नग की बोर्ड, दो नग आसुस कंपनी के मॉनीटर एवं दो कंप्यूटर माउस।

07. चार चांदी जैसे धातु की भगवान की मूर्ति युक्त फ्रेम

 

आरोपीगण

01. ललित कौशल पिता रामस्वरूप कौशल उम्र 18 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा

02. आलोक कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 18 साल निवासी देवल मोहल्ला, सिवनी मालवा

03. चार विधि विवादित बालकगण

पुलिस टीम – थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक उषा मरावी, उनि नरेन्द्र लिल्होरे, सउनि रवीद्र मिश्रा, आरक्षक 153 सुमित जाट , आरक्षक 813 मनीष, आरक्षक 286 मुकेश झाडे, आरक्षक 334 अतुल, आरक्षक 721 राजकुमार, आरक्षक 457 पवन तिवारी, आरक्षक 830 राहुल राजपूत की मुख्य भूमिका रही।