mp big News bhopal : कन्याभोज के बहाने अगवा की गई दो बच्चियों को पुलिस ने खोज निकाला , केरल हरियाणा का बड़ा गिरोह पकड़ाया
नवरात्रि पर कन्याभोज के छोटी छोटी बच्चियां को लोग अपने घर बुलाते हैं। एक महिला द्वारा माता मंदिर के पास बैठी महिला की दो बच्चियों कन्याभोज के बहाने अपने साथ ई रिक्शे मे बिठाकर ले गई पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खोज की…अगवा की गई दोनों बच्चियों को पुलिस ने बरामद किया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। कन्या भोज के लिए पीरगेट माता मंदिर के पास से अगवा की गई दोनों बच्चियों को सोमवार देर रात सिटी पुलिस ने कोलार क्षेत्र से बरामद किया । पुलिस ने इसके लिए पूरे शहर के सभी थानों में बच्चियों के फोटो और सीसीटीवी का विडियो भेज दिया था। पुलिस ने बच्चियों को उठाने वाले इस गिरोह का पकड़कर थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। ये लोग हरियाणा और केरल के रहने वाले है जो बच्चियों को लेकर शहर से बाहर भागने क तैयारी में थे। इन लोगो ने बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए उनके बाल काटकर गंजा कर दिया था। बदमाश बच्चियों को लेकर भाग पाते इससे पहले शहर की क्राइम ब्रांच ने उन्हे समय रहते गिरफतार कर लिया। क्राइम ब्रांच के अनुसार इस पूरे गिरोह को एक दंपति चलाते है। इनमें हरियाणा और केरल के सदस्य है। यह लोग छोटे बच्चो को अगवा कर बाहर भेजा करते थे। इनके पास विदेशी कार और काफी नगदी रुपया भी है। यह लोग शहर में करीब 6 माह से कोलार में रह रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस के खूफिया तंत्र को नही लग पाई ।
पुलिस विभाग ने बच्चियों की तलाश में क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम, कोतवाली और हनुमानगंज थाना की टीमों को सौंपा था। घटना के बाद से पुलिस ने करीब 155 सीसीटीवी खंगाले एक रूट मैप बनाकर कोलार की कवर्ड कैंपस कालोनी इंग्लिश विला कालोनी में रह रहे गिरोह तक पहुंची। इस गिरोह में 32 वर्षीय अर्चना सिंह निवासी हरियाणा और उसका पति निशांत 35 वर्ष निवासी केरल तथा उसकी बहन मुस्कान और भाई सूरज शामिल थे। उसने बताया कि अर्चना के खुद तीन बच्चे हैं। जिनमें 15 साल की बड़ी लड़की है और 3साल का लड़का और एक ढाई माह का बच्चा है।पुलिस गिरोह से पूछताछ कर रही हैं अभी तक इन्होने कितने बच्चो को अगवा किया है और उनका क्या किया है।