ब्रेकिंग
हंडिया : जय अंबे जय दुर्गे जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में हो रही विसर्जित। ... पड़ोसी देश कभी भी हम पर हमला कर सकते है,हमेशा तैयार रहे !  विजया दशमी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने... बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन !

MP BIG NEWS: सराफा बाजार मे हुई 30 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने किया खुलासा , चार आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपये के जेवर बरामद 

खंडवा ,: सराफा बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। जिला पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता रखकर इस चोरी जा खुलासा किया।

पुलिस ने बताया की दिनांक 25.08.24 को फरियादी जयदीप पिता प्रकाशचंद सोनी उम्र 40 साल निवासी बोरगांव अपने साथ रुपेश पिता सिताब सोनी आकर रिपोर्ट किया कि उसकी ग्राम बोरगांव में जयदीप अभूषण की दुकान है। दिनांक 24.08.24 दिन शनिवार को रात करीबन 08.00 बजे दुकान बंद कर सो गये थे। सुबह करीबन 06.00 बजे उसके पिता प्रकाशचंद सोनी ने बताया कि सोने चांदी की दुकान में चोरी हो गई है, जाकर देखा कि उसके घर के साईड वाली खिडकी के सरिये कटे हुए थे एवं दुकान के अंदर सोना चांदी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर के शोकेश, अलमारी, ड्राज मे रखे चांदी के जेवर नहीं थे।

कोई अज्ञात बदमाश घर की खिडकी के सरिये काटकर अंदर घुसकर दुकान में रखे चांदी के जेवर जिसमे बाजुबंद, मोतिया कंदौरा, कामी, रमझोड, कटेरी जोड, भावटिया, जोडवे, बिछुडी, पायल, चेन, मंगलसूत्र, हाथ के कडे, हाथ छटी, पेंडल, कड़ी, काली चांदी के कंगन, चेन, पायल, कडे व सोने की रकम, लोग काटे, मोती, नथ, झुमकी, टाप्स, पुराने करीबन 15 किलो ग्राम तथा घर के सामने रखी स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एम. पी 12/एम ए/4250 को चुराकर लेकर गये है। तथा दुकाने के सामने रहने वाले रुपेश पिता सिताब के यहा से भी दुकान का शटर उचका कर अंदर घुसकर चांदी के जेवर, रमजोड, चप्पक, मंगलसूत्र, चेन, चांदी की चूडी, कमर कंदोरा, कडे बिछिया, अंगूठी, लोंग, करीबन 03 किलो ग्राम के ले गये है। रिपोर्ट पर थाना पंधाना मे अपराध क्रमांक 353/24 धारा 331(4), 305 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व मे थाना प्रभारी पंधाना निरीक्षक श्री दिलीप सिंह देवड़ा, चौकी प्रभारी बोरगॉव रामप्रकाश यादव एवं उनके स्टाफ के साथ चोरी करने वाले आरोपियों एवं मशरुका की तलाश पतासाजी हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाला गैंग बाहरी है।

टीम के सदस्यों को उज्जैन, रतलाम, शाजापुर तरफ रवाना किया गया। थाना प्रभारी सुनहरा जिला शाजापुर द्वारा सूचना दी गई कि बोरगॉव मे हुई चोरी के सदस्य खंडवा जिले मे नर्मदानगर के जंगल के रास्ते गुना तरफ भागने के फिराक मे है। आरोपी अपने साथ टोयोटा कार- एमपी 08 सीए 3745 लिए हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पंधाना एवं उनकी टीम नर्मदानगर डेम के पास पहुचे जहां जंगल के पास मे वाहन टोयोटा कार क्रमांक एमपी 08 सीए 3745 दिखी जिसे चेक किया गया उसमे चार व्यक्ति मिले, कार की तलाशी मे काफी मात्रा मे सोने एवं चाँदी के जेवरात मिले। चारो व्यक्तियों से पूछताछ की गई जो बोरगॉव मे सोने चाँदी की दुकान मे चोरी करना स्वीकार किया गया जिसका मौके पर विडिओग्राफी की गई। मौके पर जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपियों से जिले के अन्य चोरी की वारदात एवं अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

   नाम पता आरोपी:- 

01 जाहिद खान पिता इकबाल खान जाति पठान उम्र 39 साल निवासी कर्नल गंज थाना गुना जिला गुना। 

- Install Android App -

02 संदीप उर्फ द्वारपाल पिता बाबू आदिवासी उम्र 20 साल निवासी मातापुरा थाना केंट गुना जिला गुना। 

03 फरहान पिता अब्दुल जाहिद खान उम्र 28 साल निवासी कर्नल गंज थाना गुना जिला गुना। 

 04 नरेंद्र पारदी पिता श्रीकिशन पारदी उम्र 28 साल निवासी खेजडा थाना धरनावदा जिला गुना। 

जप्त मशरुका:- चाँदी के जेवर वजन 24 किलोग्राम व सोने के जेवर वजन 120 ग्राम कुल कीमती करीब तीस लाख रुपये एवं वाहन टोयोटा कार क्रमांक एमपी 08 सीए 3745 जब्त की।

सराहनीय भूमिका:– निरीक्षक दिलीप सिंह देवड़ा, उनि राम प्रकाश यादव, सउनि महेंद्र यादव, सउनि प्रताप वास्कले, सउनि अमर सिंह, प्रआर. 480 जितेंद्र राठोर, प्रआर 55 रफीक, प्रआर 491 विक्रम, प्रआर. अमर प्रजापति, प्रआर. सुनील सेंगर, प्रआर राजेश मीणा आर. राहुल परमार, आर. अनिल, जमरे, आर 75 सुरसिंग, सागर बड़ोले एवं थाना सुनहरा जिला शाजापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल निगवाल एवं उनि अरविन्द सिंह तोमर तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है। सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक जोन इंदौर (ग्रामीण) द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

सराफा व्यापारी ने एसपी का किया सम्मान।

फरियादी जयदीप पिता प्रकाशचंद सोनी उम्र 40 साल निवासी बोरगांव एवं रुपेश पिता सिताब सोनी निवासी बोरगॉव थाना पंधाना द्वारा चोरी गये माल मशरुका की बरामदगी से संतुष्ट होकर खंडवा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय का सम्मान किया गया।