ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

MP BIG NEWS: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे 40 छात्राओं की हालत बिगड़ी बना अफरातफरी का माहौल

दाबड़ गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई घटना

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धार ।जहा एक और पुरा देश स्वतंत्रता दिवस पर खुशियाँ मना रहा था दूसरी तरफ जिले के दाबड़ मे माध्यमिक शाला मे झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल 40 विद्यालयीन छात्राएं अचानक बीमार हो ग‌ई। इससे पूरे गांव मे अफरा तफरी का माहौल बना । मिली जानकारी के अनुसार घटना मनावर तहसील के विकासखंड उमरबन के अन्तर्गत ग्राम दाबड़ में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।

3 छात्राओं को धार किया रिफर

स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह मामला हुआ। छात्राओं को घबराहट व बैचेनी की शिकायत होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कुछ का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया। वहीं कुछ बच्चों को धरमपुरी स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें तीन छात्राओं को धार रैफर किया गया। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया।

खबर मिलते पहुँचे अधिकारी

- Install Android App -

घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए लाई ग‌ई छात्राओं की हालत बेहद खराब हो रही थी, जिनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। इसके बाद भी कुछ छात्राओं की हालत ज्यादा खराब हो ग‌ई थी, जिन्हें उपचार के लिए धार रैफर किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य धार ब्रजकांत शुक्ल, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, टीआई संतोषसिंह यादव, बीईओ वीरसिंह राजपूत, संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिलीपसिंह डोडवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

*पालक झाड़ फूंक कराने पर अड़े*- धरमपुरी अस्पताल से कुछ छात्राओं को जब रैफर किया गया तो पालक बच्चों को टोने-टोटके के लिए ले जाने के लिए अध‍िकार‍ियों से बहस करने लगे‌।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में करीब 40-50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी।जिन छात्राओं की ज्यादा तबीयत खराब हो रही थी उनमें से सात छात्राओं को धरमपुरी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। इनमें से तीन छात्राओं को धार रैफर किया गया।

ये हो सकता है कारण

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रा सुबह से जल्दी उठ कर स्कूल में पहुंचे थे। जल्दी आने के चक्कर में छात्र-छात्राओं ने कुछ खाया-पीया भी नही था। मात्र चाय-बिस्किट लेकर ही वे विद्यालय आ ग‌ए थे। वही कार्यक्रम के दौरान मौसम साफ था व तेज धूप निकली हुई थी। इसकी वजह से तेज गर्मी व उमस हो रही थी। अधिक पसीना बहने व कमजोरी की वजह से कुछ छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ ग‌ई, जिन्हें देखकर अन्य छात्राओं की तबीयत भी खराब हो गई।

Ladli Behna Yojana 16th Installment: इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त, इस बार मिलेंगे ₹1500