हरदा जिले में संचालित मदरसों की म.प्र.बाल अधिकार आयोग सदस्य श्री अनुराग पाण्डे ने की जाँच, दो मदरसे बिना अनुमति के चल रहे थे।
हरदा। जिला मुख्यालय हरदा में संचालित जामिया अरबिया मदीनतुल उलूम मदरसा मदीना कालोनी एवं बहरुल उलूम मदरसा मगरधा रोड हरदा का श्री अनुराग पाण्डे सदस्य म.प्र.बाल अधिकार आयोग हरदा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासीय मदरसों में अध्ययनरत बालको, पदस्थ स्टाफ एवं संचालकों से जानकारियॉ ली गई। निरीक्षण में दोनो मदरसों का पंजीकृत होना नही पाया गया। निरीक्षण में अध्ययनरत बालकों की दैनिक दिनचर्या, भोजन एवं आवासीय व्यवस्था की जाँच की गई।
अलजामिया तुल इस्लामिया अशाबी सुफ्फा मेमोरियल हरदा हाईस्कूल की भी जॉच की गई। विद्यालय की मान्यता मा.शि.मंडल म.प्र.भोपाल से होना पाया गया। इस विद्यालय में संचालित छात्रावास की मान्यता नही ली गई है। अध्ययनरत विद्यार्थियों को बाल अधिकार आयोग के टोल फ्री नं. 1098, गुड टच बेड टच, आयोग की बेबसाइट एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, महिला बाल विकास विभाग से श्री गणेश भदोरिया एवं श्री गजेन्द्र बरकरे उपस्थित रहे।