मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके में लूट का मामला सामने आया है। अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक की मारपीट कर बदमाश उसका मोबाइल और रुपये लूट ले गए।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सुधीर कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मीनारायण मिश्रा निवासी ग्राम खटीचा नरवर जिला शिवपुरी किसी काम से ग्वालियर आया हुआ था। वह बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में हनीफ मिस्त्री के गैराज के पास से गुजर रहा था।यहां बाइक पर सवार होकर बदमाश आए। इन लोगों ने युवक की मारपीट की और उसकी जेब में रखे दो मोबाइल लूटकर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाने की फोर्स यहां पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में रात में नशेड़ियों पर कार्रवाई भी की।
इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस ने लूट की एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपितों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे आरोपितों तक पहुंचा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में लूट करने वाले नशेड़ी हो सकते हैं। जिस इलाके में लूट की घटना हुई हैए वहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार कार्रवाई की लेकिन फिर से यहां नशेड़ी इकठ्ठे हो जाते हैं।