MP News : आज मौसम खुशनुमा रहेगा, कहीं हलकी बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश गरज चमक के साथ, जानिए आपके जिले का मौसम
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मौसम मप्र । मौसम ने गर्मी उमस से लोगो को राहत दी है वहीं सूखती झुलसती फसलो को भी पुर्नजीवन मिला हैं। वहीं कुछ स्थानों पर किसानो की फसलो को सही समय पर पानी नही मिलने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी मौसम में सक्रियता बनी हुई हैं। मप्र के करीब 40 जिलो में बारिश का मौसम बना हुआ हैं। सोमवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहेगें। कुछ स्थानों पर हलकी बूंदाबादी होगी।
इंदोर, भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर,उज्जैन,खंडवा आदि जिलो में बारिश गरज चमक के साथ होगी। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और धूप भी खिली। दिन में पश्चिमी हवा 27 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। इंदोर में रविवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य था।