MP News : गरबा देखने जा रही वृद्धा का पर्स लूटने बदमाश ने मारा झपट्टा, वृद्धा गिरी औंधे मुंह, केमरे में कैद हुई घटना
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। नगर में नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा हैं। इतनी धूम धाम तड़क भड़क के माहौल के बाद भी बदमाश अपनी हरकत करने से बाज नही आ रहे है गरबा देखने जा रही एक वृद्ध महिला का पर्स छीनकर बदमाश भागा इस दौरान महिला ओधे मुंह सड़क पर गिर गई घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई ।
शहर में रविवार की रात में करीब पौने 9 बजे 61 वर्षीय वृद्धा कल्पना सक्सेना के साथ लूट हुई। महिला ग्रीन वैली अपार्टमेंट कनाड़िया रोड से आलोक नगर गार्डन पैदल ही गरबा देखने जा रही रही थी। महिला जब गार्डन के नजदीक पहुंची तभी अचानक एक बाइक सवार बदमाश ने उनसे पर्स छीनने की कोशिश के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पर्स अपनी ओर खींचा महिला ने पर्स नही छोड़ा तो वह उन्हे करीब 20 फिट तक दौड़ाता चला एक दम से पर्स को झटका दिया तो महिला उछलकर औंधे मुंह सडक पर गिर पड़ी बाइक सवार बदमाश पर्स लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
बेखौफ बदमाश पुलिस का भी डर नही
इदौर में बदमाश इतने बेखौफ है कि उन्हे पुलिस तिनके बराभर भी डर नही है सोचिए घटना के दौरान पास ही में पुलिस मार्च निकाल रही थी कि हमारे होते शहर में कोई अपराध नही होगा।वही कुछ ही दूर में वृद्धा के साथ लूट होे गई। जिस वक्त लूट की घटना हुई पुलिस अधिकारी एरिया डोमिनेशन मार्च निकाल रहे थे। कनाड़िया और खजराना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स एटीएफ और थानों का बल इलाके में ही भ्रमण कर रहा था।