MP NEWS: ग्रामीण ने थाना कोतवाली अंतर्गत चापाखेड़ा पुलिस चौकी में दिया चप्पल गुम होने का शिकायती आवेदन ! पुलिस जांच में जुटी
मकड़ाई समाचार भोपाल। शीर्षक पढ़के हैरान न हों। ये शिकायत बाकायदा की गई है।
नए चप्पल जूते गुम हो जाने को अमूमन लोग बला टलने, भार उतरने के नज़रिए से देख कर यह नुकसान उठाकर मन को संतोष दे लेते हैं। अभी तक ऐसा ही होता आया है । लेकिन उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के चापाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तारोद के जितेंद्र पुत्र गोरधन जाति बागरी ने नयी जोड़ चप्पल के गुम होने का शिकायती आवेदन देकर इस मिथक को तोड़ दिया है। अब जितेंद्र के सिर की यह बला, थाना कोतवाली के सिर पर आ गयी है। बलाओं के बारे में एक बात अक्सर कही जाती है कि बलाएं खतम नहीं होती सिर्फ सिर बदलती हैं।
देखना यह है कि पुलिस इस बला को किस तरह अपने से दूर कर पाती है ।
ग्रामीण जितेंद्र के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी चप्पल पहन के यदि कोई कहीं अपराध किया जाता है और उनकी चप्पल बतौर निशानदेही बरामद होती है तो वो इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जितेंद्र ने बैराठी की नई काले रंग की चप्पल की कीमत 180 बताई है।
फिलहाल चापाखेड़ा पुलिस चौकी में मिली इस अजीबोगरीब शिकायत पर वैधानिक जांच कार्रवाई हेतु चौकी प्रभारी ने टीप अंकित की है ।
इधर ग्रामीण जितेंद की इस जागरूकता को लेकर जहां सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें चर्चा हो रही हैं , वहीं भविष्य में थाना कोतवाली पर अजीबो गरीब शिकायती मामलों की आमद पुलिस विभाग के लिए नए सिरदर्द का कारण बन सकती है।