ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

MP NEWS : दगाबाज दोस्त ने दोस्त के कमरे पर युवती को बंधक बनाकर कई बार किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

डैनी उतपूरे मकड़ाई समाचार ब्यूरो बैतूल। बैतूल बाजार में 5 दिन से लापता एक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने युवती को बेहोशी की हालत में बैतूल से 36 किमी दूर शाहपुर बस स्टैंड से बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत सुधरने पर उसने जो बताया वह चौंकाने वाला था। उसके स्कूल और कॉलेज के साथी ने ही एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म करता रहा। तीन दिन तक तो उसने उसे खाने तक को नहीं दिया। लाख मिन्नत के बाद इस शर्त पर छोड़ा कि पुलिस से जाकर कहे कि वह घर से मर्जी से कहीं चली गई थी। लड़की के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है है। वह उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दोस्त के घर बंधक बना लिया।

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की 20 साल लड़की को ढोंढवाड़ा निवासी पवनराज 02/11/21 को शादी का झांसा देकर अपने दोस्त के टिकारी स्थित किराए के मकान में ले गया था। यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन लड़की ने घर जाने का कहा तो मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। 7 नवंबर तक वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। मिन्नतें करने पर वह छोड़ने को तो राजी हो गया, लेकिन कहा कि मैं तुझे शाहपुर बस स्टैंड पर छोड़ दूंगा। यहां से सीधे शाहपुर थाना जाना और पुलिस को कहना कि वह घर से कहीं चली गई थी। ऐसा नहीं किया तो जान से मार दूंगा।

- Install Android App -

07/11/21 को आरोपी उसे शाहपुर बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया। लड़की पुलिस को मदहोशी की हालत में मिली। लड़की बैतूल बाजार की रहने वाली थी, इसलिए शाहपुर पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद बैतूल पुलिस ने गुमशुदगी के मामले देखे तो 03/11/21 को लड़की के गायब होने की शिकायत दर्ज मिली। लड़की बेसुध थी इसलिए वह कुछ बता नहीं पा रही थी। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आया, इसके बाद उसने पुलिस को आपबीती बयां कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 343, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी बैतूल में ज्योति टॉकीज के पास जूते-चप्पल की दुकान पर काम करता है। शाहपुर पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले करीब शाम 5 बजे बस स्टैंड शाहपुर पर काम करने वाले एक एजेंटों ने बताया कि यहां एक लड़की बेहोशी की हालत में बैठी है। वह नंगे पैर है और उसके पास कोई सामान भी नहीं है। वह नाम-पता भी नहीं बता पा रही है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह अर्धबेहोशी में बस यही कह रही थी कि उसे दो महिलाएं आकर ले जाएंगी।

बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि युवती को जब हम लेकर आए तो वह बेहोशी की हालत में थी। वह बहुत भूखी थी, उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया था। कमजोरी के कारण उसकी हालत ऐसी हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत ठीक होने पर बयान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बैतूल के टिकारी इलाके में युवती को बंधक बनाकर रखा था। उसने दोस्त के रूम की चाबी ले ली थी और वहां युवती को रखा हुआ था। यह युवती कॉलेज की छात्रा है और युवक से स्कूल के समय से ही संपर्क में थी। दोनों स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़े है।