मकड़ाई एक्सप्रेस 24 : बड़वानी के ठीकरी थाना क्षेत्र में देर रात एक कार नहर में जा गिरी जिसमे 55 वर्षीय व्यक्ति उमेश गौड़ खुरमपुरा की मौत हो गई है। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया ।उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बीते कल देर रात नहर के किनारे जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी घटना बड़वानी के थाना क्षेत्र ठीकरी की है। खबर लगते ही स्थानीय लोगो द्वारा सूचना पुलिस विभाग को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा कार को रात अंधेरे में सर्च किया गया मशक्कत के बाद नहर में कार का पता चल सका कार झाड़ियों से होते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस द्वारा एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही तत्काल एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सुबह कार को नहर से बाहर निकाला जा सका। कार में एक ही कार चालक सवार था जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक 55 वर्षीय खरमपुरा निवासी व्यक्ति है। शव को निकलने के बाद तुरंत ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।