MP News: पीताम्बरा पीठ देवी दरबार में जीत की आस को लेकर शिवराज सिंह, जेपी नड्डा और सिंधिया ने लगाई हाजिरी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को आयेगे उससे पहले चुनावी समर उतरे सभी प्रत्याशियो की धड़कने बढ़ रही है। संभावित परिणाम को लेकर चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती है। वहीं कांग्रेस में एग्जिट पोल को लेकर असमंजस है तो बीजेपी भी बाहरी तौर पर खुद को सरकार बनाने के पक्ष में मजबूत दिख रही हैं। सभी नेता इस समय देवी देवताओ के दरबार में अपनी अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, चुनाव परिणाम से पहले जीत का आर्शीवाद लेने भाजपा के नेता पीताम्बरा शक्तिपीठ दतिया पहुंचे। अपनी जीत की आस को लेकर शिवराज सिंह चैहान, जेपी नड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मतगणना से पूर्व देवी दरबार में पहुंचे। बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर को ग्वालियर आए जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की इसके बाद नड्डा सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों ही नेता दतिया पहुंचे।
ज्ञात हो कि दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ क्षेत्र में मां बगलामुखी और माता धूमावती देवी की मूर्ति स्थापित है। यूं तो भारत में मां बगलामुखी देवी के तीन ही प्रमुख मंदिर और शक्तिपीठ हैं। इनमें मध्य प्रदेश में दतिया, हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा और मध्य प्रदेश के शाजापुर के नलखेड़ा में मंदिर हैं। इन स्थानों तीनों का अपना अलग – अलग महत्व है। मां बगलामुखी को पीताम्बरा भी कहा जाता हैं, क्योकि इनके वस्त्र पीले है और इनकी पूजा में लगने वाली सभी वस्तुऐ भी पीले रंग की होती है। पीले रंग के वस्त्र, फूल, फल, पीले रंग की गाय का घी, केसर वाला दूध,पीले रंग की मिठाई, बेसन का हलवा इसी मंत्र जाप के लिए हल्दी या पीले हकीक की माला होती है पीले रंगी प्रधानता होने पर इन्हे पीताम्बरा कहा जाता हैं। यह देवी की पूजा व्यक्ति शत्रु नाश या शत्रु को पराजित करने के लिए करते हैं। पीतांबरा देवी की मूर्ति के हाथों में मुदगर, पाश, वज्र एवं शत्रु जिव्हा है। बगलामुखी देवी की आराधना करने से कोर्ट कचहरी के मुकदमे और सत्ता विजय की प्राप्ति होती है और शत्रु पूरी तरह पराजित हो जाते हैं। इस शक्तिपीठ पर देश.विदेश के कई लोग यहां पर आते हैं और एक से लेकर तीन दिन तक का अनुष्ठान भी करवाते हैं। कुछ दिनों पूर्व नवरात्रि पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी पीतांबरा पीठ में अनुष्ठान करवाया था। अनुष्ठान करने वाले लोगो को यहां पर रात में रुकना पड़ता है।