ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

MP NEWS : पैसे ख़त्म होने पर घर लौटी करोड़पति की पत्नी, 13 साल छोटे प्रेमी के साथ 47 लाख रुपये लेकर हुई थी फरार

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बहुचर्चित करोड़पति की बीवी के 13 साल छोटे प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में अब नया ट्विस्ट आगया हैं। दरअसल ऑटो चालक इमराम से साथ भागी महिला अब वापस लौट आई है और अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि उसका पति भी उसे अपने साथ रखना चाहता है। महिला पूरे 13 लाख रुपये खर्च करने के बाद वापस लोटी है। वहीं उसका प्रेमी इमरान अभी भी फरार ही है।

अपने 13 साल छोटे ऑटोचालक प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागी महिला सोमवार देर रात घर वापस लौट आई। वह खुद ही थाने पहुंच गई थी। आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे। पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी, लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची। कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि उसने घर से रुपये लेकर एक टैक्सी को हायर किया था। टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत कई इलाकों में घूमते रहे। उनके पास रुपये खत्म हो गए तो करीब एक महीने बाद प्रेमिका वापस लौट आई।

दरअसल, प्रेमी महिला से 13 साल छोटा था। इसके बावजूद भी वह इश्क में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है। पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है। पुलिस ने बताया है कि महिला अपने साथ जो जेवरात लेकर लेकर गई थी, वह वापस लेकर आ गई है। महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह पैसा खर्च हो चुका है।