jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन* मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ...

MP NEWS : पैसे ख़त्म होने पर घर लौटी करोड़पति की पत्नी, 13 साल छोटे प्रेमी के साथ 47 लाख रुपये लेकर हुई थी फरार

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बहुचर्चित करोड़पति की बीवी के 13 साल छोटे प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में अब नया ट्विस्ट आगया हैं। दरअसल ऑटो चालक इमराम से साथ भागी महिला अब वापस लौट आई है और अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि उसका पति भी उसे अपने साथ रखना चाहता है। महिला पूरे 13 लाख रुपये खर्च करने के बाद वापस लोटी है। वहीं उसका प्रेमी इमरान अभी भी फरार ही है।

अपने 13 साल छोटे ऑटोचालक प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागी महिला सोमवार देर रात घर वापस लौट आई। वह खुद ही थाने पहुंच गई थी। आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे। पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी, लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची। कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि उसने घर से रुपये लेकर एक टैक्सी को हायर किया था। टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत कई इलाकों में घूमते रहे। उनके पास रुपये खत्म हो गए तो करीब एक महीने बाद प्रेमिका वापस लौट आई।

दरअसल, प्रेमी महिला से 13 साल छोटा था। इसके बावजूद भी वह इश्क में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है। पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है। पुलिस ने बताया है कि महिला अपने साथ जो जेवरात लेकर लेकर गई थी, वह वापस लेकर आ गई है। महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह पैसा खर्च हो चुका है।