jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

MP News : प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी ठिठूरन, अगले 24 घंटो में गरज के साथ वज्रपात की संभावना

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। आज 9 फरवरी शुक्रवार को मौसम की बात करें तो सर्द हवाओं ने लोगो को खासा परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बादल छाए रहेगें | इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलेगी। जिनसे बच्चो और बुुजुर्गो को सावधान रहने की आवश्यकता है।

हलकी बारिश हो सकती है

मौसम में बदलाव शुक्रवार की रात से होगा। शनिवार और रविवार को मौसम में खासा परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिसमें पारा नीचे जायेगा। विभाग की माने तो इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर नर्मदापुरम में हलकी बारिश हो सकती है।

- Install Android App -

गरज के साथ वज्रपात की संभावना

उत्तरप्रदेश में हो रहे मौसम के बदलाव का खासा असर मप्र मे भी हो रहा है। 10 किमी प्रति घंटे की रफतार से तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। यह मौसम का पूर्वानुमान हैं, इसमें बदलाव हो सकता है। मप्र में गरज के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है। इसलिए लोगो को सावधान रहना जरुरी है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में 25 -35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हरदा में साफ रहेगा आसमान

हम बात करें हरदा की तो यहां पर आने वाले 3-4 दिनों का मौसम बिलकुल सामान्य रहेगा।  दिन में धूप खिलेगी और शाम होते ही सर्द बढे़गी। मौसम सामान्य सर्द रहेगा। सर्द हवाएं चलेगी जो लोगो को गुलाबी ठंड का अहसास करायेगी। बारिश की संभावना न के बराबर है। फिर भी मौसम की तल्खी देखते हुए बच्चों, बीमार और बुुजुर्गो की सेहत का ध्यान रखना जरुरी है।