मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। आज 9 फरवरी शुक्रवार को मौसम की बात करें तो सर्द हवाओं ने लोगो को खासा परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बादल छाए रहेगें | इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलेगी। जिनसे बच्चो और बुुजुर्गो को सावधान रहने की आवश्यकता है।
हलकी बारिश हो सकती है
मौसम में बदलाव शुक्रवार की रात से होगा। शनिवार और रविवार को मौसम में खासा परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिसमें पारा नीचे जायेगा। विभाग की माने तो इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर नर्मदापुरम में हलकी बारिश हो सकती है।
गरज के साथ वज्रपात की संभावना
उत्तरप्रदेश में हो रहे मौसम के बदलाव का खासा असर मप्र मे भी हो रहा है। 10 किमी प्रति घंटे की रफतार से तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। यह मौसम का पूर्वानुमान हैं, इसमें बदलाव हो सकता है। मप्र में गरज के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है। इसलिए लोगो को सावधान रहना जरुरी है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में 25 -35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
हरदा में साफ रहेगा आसमान
हम बात करें हरदा की तो यहां पर आने वाले 3-4 दिनों का मौसम बिलकुल सामान्य रहेगा। दिन में धूप खिलेगी और शाम होते ही सर्द बढे़गी। मौसम सामान्य सर्द रहेगा। सर्द हवाएं चलेगी जो लोगो को गुलाबी ठंड का अहसास करायेगी। बारिश की संभावना न के बराबर है। फिर भी मौसम की तल्खी देखते हुए बच्चों, बीमार और बुुजुर्गो की सेहत का ध्यान रखना जरुरी है।

