Mp Weather: मंगलवार सुबह शहर में बदला मौसम मावठ की बारिश शुरू, हवाओं से बढ़ी ठंडक किसानों के लिए राहत लेकर आई बारिश, किसानों के चेहरे खिले
केके यदुवंशी –
सिवनी मालवा : किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई है। मंगलवार सुबह 6:30 से धीरे-धीरे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई है जिससे किसानों के खेत में पानी की आवश्यकता पूरी हो जाएगी सुबह से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जहां मौसम में ठंडक बढ़ गई है। किसानों ने राहत का एहसास हो रहा है।
किसानों के खिले चेहरे –
किसानों ठेल क्षेत्र में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था लेकिन बारिश से पहुंच गया है अन्नदाताओं के चेहरे में चिंता की लकीर नजर आ रही थी। वहीं अब बारिश होने से उनके चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि बोनी के समय बारिश हो जाने से किसानों को फायदा होगा किसानों ने बताया कि यह बारिश नहीं यह खेत के लिए अमृत है सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश होने के कारण मौसम इतना ठंडा हो गया है। जिसके कारण लोगों को अपने घर पर ही रहे जहां प्रतिदिन सुबह लोगों की घूमने की आदत थी वह घर से नहीं निकले बारिश के कारण स्कूल बच्चे भी स्कूल जाने में परेशानी आ रही है तेज ठंड के कारण कलेक्टर को छुट्टी दे देना चाहिए जिससे बच्चे बीमार ना हो स्थानीय अधिकारियों को कहना है कि कलेक्टर के आदेश के बाद ही छुट्टी की सूचना दी जाएगी।सुबह से फिर मौसम ने अचानक करवट ली तेज बारिश शुरू हो गई अचानक हुई बारिश से मौसम में काफी ठंडक खुल गई है। इस दौरान कई क्षेत्रों में लोग बारिश में भीगते नजर आए तो कही अचानक बारिश से बचने का जतन करते नजर आए अचानक हुई। बारिश से जिले भर में मौसम में काफी ठंडक घुल गई है सुबह से ही अंधेरा छा गया और बादल जमकर बरसे जिससे मौसम खुशनुमा हुआ है।बारिश से बढ़ी ठंडक, रेनकोट के साथ गर्म कपड़ों में नजर आए लोग ।