ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

Mp Weather: मंगलवार सुबह शहर में बदला मौसम मावठ की बारिश शुरू, हवाओं से बढ़ी ठंडक किसानों के लिए राहत लेकर आई बारिश, किसानों के चेहरे खिले

केके यदुवंशी –

सिवनी मालवा : किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई है। मंगलवार सुबह 6:30 से धीरे-धीरे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई है जिससे किसानों के खेत में पानी की आवश्यकता पूरी हो जाएगी सुबह से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जहां मौसम में ठंडक बढ़ गई है। किसानों ने राहत का एहसास हो रहा है।

- Install Android App -

किसानों के खिले चेहरे –

किसानों ठेल क्षेत्र में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था लेकिन बारिश से पहुंच गया है अन्नदाताओं के चेहरे में चिंता की लकीर नजर आ रही थी। वहीं अब बारिश होने से उनके चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि बोनी के समय बारिश हो जाने से किसानों को फायदा होगा किसानों ने बताया कि यह बारिश नहीं यह खेत के लिए अमृत है सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश होने के कारण मौसम इतना ठंडा हो गया है। जिसके कारण लोगों को अपने घर पर ही रहे जहां प्रतिदिन सुबह लोगों की घूमने की आदत थी वह घर से नहीं निकले बारिश के कारण स्कूल बच्चे भी स्कूल जाने में परेशानी आ रही है तेज ठंड के कारण कलेक्टर को छुट्टी दे देना चाहिए जिससे बच्चे बीमार ना हो स्थानीय अधिकारियों को कहना है कि कलेक्टर के आदेश के बाद ही छुट्टी की सूचना दी जाएगी।सुबह से फिर मौसम ने अचानक करवट ली तेज बारिश शुरू हो गई अचानक हुई बारिश से मौसम में काफी ठंडक खुल गई है। इस दौरान कई क्षेत्रों में लोग बारिश में भीगते नजर आए तो कही अचानक बारिश से बचने का जतन करते नजर आए अचानक हुई। बारिश से जिले भर में मौसम में काफी ठंडक घुल गई है सुबह से ही अंधेरा छा गया और बादल जमकर बरसे जिससे मौसम खुशनुमा हुआ है।बारिश से बढ़ी ठंडक, रेनकोट के साथ गर्म कपड़ों में नजर आए लोग ।