MP News : मध्यप्रदेश में पत्रकारों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि प्रतिमाह ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000
MP News : नमस्कार दोस्तों आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास में आयोजित ‘पत्रकार समागम’ में सहभागिता कर पत्रकारों से संवाद किया एवं उनके हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न घोषणाएं की है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, आपके बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव है। जब आप राष्ट्र एवं समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, तो सरकार का भी कर्तव्य है कि आपके योगदान को पहचानते हुए आपका ध्यान रखे और इस ध्येय के लिए हमने सदैव प्रयास किये हैं।
MP News
सीएम शिवराज ने अपने भाषण में आगे कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए हम तत्काल एक कमेटी का गठन करेंगे, जिसमें सीनियर पत्रकार भी होंगे, यह कमेटी जो सुझाव देगी उसके आधार पर यह कानून बनाया जाएगा। तो आइये जानते मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हित में कौन कौन सी घोषणाएं की है –
- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रति माह दी जाने वाली सम्मान निधि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000 कर रहे हैं।
- सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को एक मुश्त ₹800000 की राशि दी जाएगी।
- अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान के अंतर्गत अधिकतम ऋण राशि सीमा ₹25 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख की गई।
- पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक से ऋण लेने पर उसके ब्याज पर भी 5% ब्याज अनुदान 5 साल के लिए सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- बीमा कंपनी ने इस बार प्रीमियम में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई प्रीमियम राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
- 65 साल से अधिक के उम्र के सीनियर पत्रकारों और उनके जीवन साथी की संपूर्ण प्रीमियम राशि सरकार भरेगी।
- बीमा प्रीमियम की तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर रहे हैं।
- पत्रकारों को स्वयं और उनके आश्रितों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान (सामान्य) ₹20 हजार से बढ़ाकर ₹40 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए ₹50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा : CM
- छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकार साथियों को भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से डिजिटल तकनीकी का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जाएगी
MP News
जिला स्तर पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए कॉलोनी हेतु जमीन आवंटन की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। पत्रकार भवन में सभागार, बैठने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, कैंटीन समेत अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।